Helth Tips: अगर आप भी जान लेंगे मिल्क बदाम के फायदे, तो जरूर पीने लगेंगे

img

आजकल एक गाना ट्रेंड में है, ‘बादाम-बादाम, कच्चा बादाम।’ ये गाना अब दुनियाभर में वायरल हो चुका है। इस गाने के फेमस होने के साथ ही साथ इसके सिंगर भुबन बादायकर भी काफी फेमस हो चुके हैं। खैर आज हम गाने की नहीं, बल्कि बादाम दूध के फायदे के बारे ने बताने जा रहे हैं। मिल्क बदाम पीना सेहत के लिए बढ़ फायदेमंद होता है।

बादाम मिल्क के 5 फायदे

MILK BADAM

इम्यूनिटी में इजाफा

बादाम मिल्क पीने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। कोरोना महामारी के दौरान जब इम्युनिटी पावर बढ़ाने को लेकर बात हो रही थी तो ये ड्रिंक काफी फायदेमंद है।

आंखों के लिए फायदेमंद

दूध में मौजूद कैल्शियम और विटामिन डी के साथ जब बादाम में मौजूद राइबोफ्लोविन मिला दिया जाए तो ये आंखों के लिए बेहद लाभदायक हो जाता है है। बादाम दूध। पीने से मोतियाबिंद का खतरा भी काफी कम हो जाता है।

दिल की बीमारी रहेगी दूर

बादाम में गुड कोलेस्ट्रॉल प्रचुर मात्रा ने पाया जाता है जिसे साइंस की भाषा में एचडीएल कहते साथ ही मिल्क बदाम बैड कोलेस्ट्रॉल को भी घटाने में मददगार होता है। दूध में मौजूद विटामिन डी और बादाम के न्यूट्रिएंट्स दिल के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं।

ब्रेन के लिए अच्छा

बादाम में ट्रिप्टोफैन पाया जाता है जिससे नींद काफी अच्छी आती है। अगर आप रात के समय मिल्क बादाम का सेवन करते हैं हो कम नींद आने की समस्या दूर हो जाती है। अच्छी नींद से टेंशन में कमी आती है जो ब्रेन के लिए लाभदाल होती है।

हड्डियों के रखे हेल्दी

अगर आपको अपनी हड्डियां मजबूत रखनी है तो कैल्शियम और विटामिन डी का सेवन जरूर करना चाहिए । बादाम और दूध के मिश्रण में ये दोनों न्यूट्रिएंट्स मिलेंगे जो बोन हेल्थ के लिए लाभदायक होते हैं।

Related News