Heavy Rain का कहर, गाड़ियां बहीं, 20 घर क्षतिग्रस्त, कांगड़ा में टापू पर फंसे इतने लोग

img

शिमला/चंबा। देश के पहाड़ी राज्यों में अभी भी भारी बारिश का (Heavy rain) कहर जारी है। इसी कड़ी में बारिश ने हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में मूसलाधार बारिश (Heavy rain) हुई जिससे यहां मौजूद नदी-नाले उफान पर हैं। वहीं जगह-जगह भूस्खलन होने और मलबा आने से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिले के भटियात के जतरुंड में भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। यहां दो गाड़ियां पानी में बह गई हैं और 20 मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर ने कहा कि भारी बारिश से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। जरूरतमंदों को सरकारी राहत कोष से मदद प्रदान की जाएगी।

राज्य आपदा संचालन केंद्र शिमला द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि शुक्रवार सुबह तक भूस्खलन और मलबा आने से प्रदेश में 87 सड़कों पर आवागमन ठप रहा। वहीं 38 बिजली ट्रांसफार्मर और तीन पेयजल परियोजनाएं भी बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं। बताया जा रहा है कि बारिश कि वजह से बनीखेत के पद्दर नाले में बाढ़ आने से सड़क किनारे खड़ी पिकअप गाड़ी व एक कार बह गई। वहीं नाले के साथ घरों और दुकानों में भी मलबा घुस गया। इससे लोगों में दहशत मच गई। (Heavy rain)

पिकअप गाड़ी पानी के तेज बहाव में बहने के बाद 200 मीटर आगे जाकर नाले के किनारे रुकी जबकि कार नाले में बह गई। आलम ये था कि स्थानीय लोगों को रात दो बजे के करीब अपने -अपने घरों से भागकर जान बचानी पड़ी। उधर, कांगड़ा जिले में थुरल महाविद्यालय के पास न्यूगल खड्ड के बीच टापू पर करीब आठ लोग फंस गए। खड्ड में जल स्तर बढ़ने से लोग टापू पर फंस गए हैं।(Heavy rain)

Related News