img

नेशनल डेस्क ।। जन्माष्टमी के अवसर पर जनता को एक बार फिर से पेट्रोल की मार पड़ी है। दरअसल, 9वें दिन भी पेट्रोल के दामों में वृद्धि हुई है।

आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 31 पैसे और डीजल 39 पैसे महंगा हुआ है। तो वहीं मुंबई में 86.56 रुपये में पेट्रोल बिक रहा है। आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे संशोधन होता है। 16 JUNE 2017 से पहले महीने में 2 बार ही कीमतों में संशोधन हुआ करता था।

पढ़िए- अय्याश माल्या के वकील ने कोर्ट में दिया बड़ा जवाब, विजय नहीं पहुंचा था कोर्ट

ये है पेट्रोल के नए दाम

एक लीटर पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 79.15 रुपए, मुंबई में 86.56 रुपये, चेन्नई में 82.24 रुपये और कोलकाता में 82.06 रुपये रही है। वहीं डीजल की कीमतों में भी सोमवार को 39 पैसे का इजाफा हुआ।

फोटो- फाइल

--Advertisement--