img

छत्तीसगढ़ में नक्सली सिमट कर रह गए हैं। प्रदेश में सिर्फ तीन जिले ऐसे हैं जहां नक्सली है। यह कहना है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का, जिन्होंने बात लोक सभा में भाषण के दौरान कही। 

दरअसल अमित शाह देश में आतंकवाद और नक्सलवाद के खात्मे को लेकर बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने उन सभी राज्यों के नाम गिनाए जहां से नक्सलियों को खत्म कर दिया गया है या समेट दिया गया है। इसी दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ का भी जिक्र किया।

वहीं जब सीएम भूपेश बघेल से नक्सलियों को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने भी अमित शाह की हां में हां मिलाई। उन्होंने कहा कि हां यह बात सही है, लेकिन नक्सली छत्तीसगढ़ के कुछ ही क्षेत्रों में बचे हैं। हालांकि सीएम बघेल अमित शाह की बात को नकारते हुए बोले कि छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि सीमावर्ती राज्यों में भी नक्सली मौजूद है। 

--Advertisement--