img

अब तक आपने बादलों से पानी और बर्फ ही गिरते देखा है। मगर क्या हो अगर मैं आपसे कहूं कि इस ब्रह्माण्ड में एक जगह ऐसी भी है जहां शराब की बारिश होती है। यानी इस ग्रह पर आप जहां भी देखेंगे हर जगह शराब ही शराब मिलेगी।

अंतरराष्ट्रीय स्पेस एजेंसी नासा ने इसके बारे में दुनिया को बताया कि यह अल्कोहल सूक्ष्म आणविक के रूप में मौजूद है। सबसे बड़ी बात की स्पेस में प्रोपेन के रूप में यह अब तक का सबसे बड़ा अल्कोहल अणु खोजा गया है। हालांकि यह पीने योग्य बिल्कुल नहीं है और पृथ्वी से यह इतनी दूर है कि इसे लाने के बारे में अभी सिर्फ कल्पना ही की जा सकती है। लेकिन इस खुलासे ने एक बात साबित कर दिया कि अंतरिक्ष में अभी ऐसी बहुत सी चीजें हैं, जिनके बारे में इंसान सोच भी नहीं सकता।

नासा के अनुसार ये अल्कोहल सितारे के पैदा होने वाले क्षेत्र सैनी डेरियस बीटों में पाए गए हैं। यह क्षेत्र हमारी आकाशगंगा के केंद्र के करीब ही है। दरअसल इस क्षेत्र के करीब ही हमारी आकाशगंगा का एक बड़ा ब्लैक होल है।

वहीं इसकी दूरी की बात करें तो यह हमारी पृथ्वी से 170 प्रकाशवर्ष दूर है। आपको बता दें कि इस क्षेत्र की खोज अटाकामा लार्ज मिलीमीटर सम मिलीमीटर टेलिस्कोप के द्वारा साल 2016 में की गई थी। जिसके बाद नासा इस पर नजर बनाए हुए है और यहां की सभी गतिविधियों को नोट कर रही है। 

--Advertisement--