
हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसके पास अपना खुद का घर हो। इसके लिए वह दिन रात कड़ी मेहनत करता है और जरूरत पड़ने पर बैंक से होम लोन (Home Loan Tips) के लिए भी अप्लाई करता है। कई बार लोग अधिक खर्चे की वजह से नौकरी के दौरान घर नहीं खरीद पाते। ऐसे में वो रिटायरमेंट के बाद घर लेने की प्लानिंग करते हैं। अगर आप भी रिटायर्ड हैं और होम लोन लेने की सोच रहे हैं, तो जरूर ले सकते हैं। आपके लिए होम लोन मिलना थोड़ा मुश्किल होगा लेकिन नामुमकिन नहीं है।
कुछ शर्तों का करना पड़ता है पालन
एक्सपर्ट्स कहते हैं कि रिटायरमेंट के बाद व्यक्ति को होम लोन (Home Loan Tips) के लिए कुछ अधिक शर्तों का पालन करना पड़ता है। ऐसे में अगर आप भी होम लोन लेने की सोच रहे हैं तो ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिन्हें फॉलो करने से रिटायरमेंट के बाद भी होम लोन आसानी से मिल जायेगा।
चेक कर लें पात्रता (Home Loan Tips)
होम लोन के लिए आवेदन करने से पहले अलग-अलग बैंकों में पात्रता चेक कर लें क्योंकि सभी बैंकों की पात्रता अलग-अलग होती है। इसेक साथ ही इस बात का ध्यान भी रखें कि आवेदन से पहले आपकी उम्र 70 साल से अधिक ना हो क्योंकि लोन रीपेमेंट के लिए आवेदक को 75 साल का होने तक का समय दिया जाएगा। ऐसे में रीपेमेंट के लिए आपके पास मात्र 5 वर्ष का ही समय होता है।
सरकारी बैंक का करें रुख
रिटायरमेंट के बाद अगर आप पेंशन पर ही निर्भर हैं तो किसी निजी बैंक की अपेक्षा आप सरकारी बैंकों में लोन (Home Loan Tips) के लिए आवेदन कर सकते हैं। सरकारी बैंक में पेंशनर को अलग से लोन देने की सुविधा होती है। सबसे खास बात ये होती है कि यहां आपको पर्सनल लोन की अपेक्षा ब्याज दरें भी थोड़ी कम मिल जाती हैं।
--Advertisement--