उत्तराखंड में भयावह हादसा : अलकनंदा नदी में गिरा ट्रक, 1 की मौत, एक लापता

img
गोपेश्वर। बदरीनाथ हाईवे पर चारधाम परियोजना की निर्माण कार्य करने वाली कंपनी हिलवेज का एक ट्रक गुरुवार की तड़के जोशीमठ से आगे टंय्या पुल के पास अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गया। हादसे में ट्रक सवार दो लोगों में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा अभी लापता है। घटना की जानकारी मिलने पर गोविंदघाट थाने से पुलिस मौके पर पहुंच गई है और लापता व्यक्ति की तलाश कर रही है।
trcak accident
जानकारी के अनुसार हिलवेज कंपनी का ट्रक चारधाम सड़क कटिंग का मलवा डंपिंग जोन में डाल रहा था कि इस बीच सड़क की सुरक्षा दीवार ढह गई और ट्रक अलकनंदा नदी में जा गिरा। ट्रक में वासुदेव सिंह उम्र 40 वर्ष, निवासी पोखरी और जगदीश पुंडीर, उम्र 55 वर्ष, निवासी पोखरी दो लोग सवार थे।
 
जगदीश पुंडीर की खोजबीन जारी
घटना की जानकारी मिलने पर गोविंदघाट थाने से पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों लोगों की खोजबीन शुरू की। काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने वासुदेव का शव बरामद कर लिया लेकिन जगदीश पुंडीर अभी भी लापता है, जिसकी खोजबीन जारी है।
Related News