कोरोना पॉजिटिव महिला को हॉस्पिटल ने भेजा 26 लाख का बिल, लोगों में जांच को लेकर डर

img

दुनियाभर में कोरोना वायरस जमकर हंगामा मचा रहा है, ऐसे में कई देश इसकी चपेट में आ रहे हैं. आपको बता दें कि एक महिला को कोरोना वायरस संक्रमण की जांच और ट्रीटमेंट के लिए हॉस्पिटल की ओर से 26 लाख 41 हजार रुपये का बिल भेजा गया है. time.com की रिपोर्ट के मुताबिक, फरवरी के आखिर में डैनी एस्किनी नाम की महिला की छाती में दर्द शुरू हुआ था जिसके बाद वह हॉस्पिटल गई थीं.

गौरतलब है कि एस्किनी को छाती में दर्द के साथ ही सांस लेने में तकलीफ और माइग्रेन की तकलीफ भी होने लगी थी. उनके डॉक्टर को लगा कि महिला को नई दवा की वजह से रिएक्शन हो रहा है. इसके बाद अमेरिका के बॉस्टन की रहने वाली महिला को एक हॉस्पिटल के इमरजेंसी में भेजा गया. वहीं शुरुआती जांच के बाद डॉक्टरों ने पाया कि एस्किनी को निमोनिया है और उन्हें घर भेज दिया गया.

हालांकि कुछ दिनों बाद उनका टेंपरेचर बढ़ने लगा और कफ भी शुरू हो गया. दो बार और हॉस्पिटल जाने के बाद बीमारी के सातवें दिन एस्किनी का कोरोना वायरस टेस्ट किया गया और उन्हें फिर रिकवर होने के लिए घर जाने दिया गया. आपको बता दें कि टेस्ट के तीन दिन बाद एस्किनी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई.

वहीं कुछ दिनों बाद उन्हें हॉस्पिटल की ओर से जांच और ट्रीटमेंट के लिए 26 लाख से अधिक का बिल भेजा गया. एस्किनी ने कहा- ‘मैं बिल देखकर हैरान रह गई. मैं निजी तौर पर किसी को नहीं जानती जिनके पास इतने अधिक रुपये हों. एस्किनी की तरह अमेरिका में 2 करोड़ 70 लाख लोगों के पास हेल्थ इंश्योरेंस नहीं है. अमेरिका में कोरोना वायरस की जांच फ्री करने की घोषणा की गई है, लेकिन जानकारों को डर है कि लोगों को ट्रीटमेंट के लिए मोटी रकम चुकानी पड़ सकती है.

CORONA को लेकर महिला बॉक्सर मैरी कॉम ने दिया बड़ा बयान, कहा- आजादी का महत्व॰॰॰

Related News