img

2014 से 2021 तक युजवेंद्र चहल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे। मगर 2022 में स्टार खिलाड़ी को आरसीबी ने रीटेन नहीं किया और अब इस बात को लेकर चहल का दुख सामने आया है। चहल का कहना है कि रिटेंशन को लेकर उनसे आरसीबी मैनेजमेंट में किसी ने भी उनसे कोई बात नहीं की। यही नहीं चहल इस बात को लेकर फ्रेंचाइजी से काफी नाराज भी थे मगर बाद में उन्हें समझ आया कि क्रिकेट में ऐसा होता है।

रिकॉर्ड पर बात करते हुए चहल ने अपने और आरसीबी के रिश्ते को लेकर खुलकर बात की और फ्रेंचाइज द्वारा न रिटेन होने पर अपना दुख भी जाहिर किया। चहल आईपीएल के दो सक्सेसफुल गेंदबाजों में जाने जाते हैं जिनके नाम इस टूर्नामेंट में वन सेवन विकेट अभी तक है। शुरुआत में आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे।

2013 में यहीं से उनका डेब्यू हुआ। सन् 2014 में बैंगलोर में आ गए और यहां पर वे टीम के मुख्य गेंदबाज भी बन गए। इस टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। मगर दो हज़ार 22 में मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें बैंगलोर ने रिलीज कर दिया। इस बारे में उन्होंने पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा, बहुत बुरा लगा। मेरी क्रिकेट वहीं से शुरू हुई थी। आठ साल में वहां से खेला। फिर बुरा लगता है। सबसे ज्यादा मुझे इस बात का बुरा लगा कि मुझे कोई फोन कॉल ही आया। मुझे नहीं बताया गया। कम से कम बात करते। मैं उनके लिए 140 मैच खेल चुका था। चिन्नास्वामी स्टेडियम मेरा पसंदीदा मैदान है। मुझे कुछ पता नहीं लगा कि अचानक से क्या हुआ।

चहल ने कहा कि बैंगलोर ने ऑक्शन उन्हें लेने के लिए पूरी जान लगा देने का वादा किया था, मगर वो बैंगलोर नहीं जा पाए। उन्होंने कहा, जब मैं ऑक्शन में आया तो उन्होंने वादा किया कि हम आपके लिए ऑल आउट जाएंगे। मैंने कहा ठीक है। फिर मुझे बहुत गुस्सा आया। जब आरसीबी से मैच था तो मैंने वहां किसी से बात नहीं की। उनके किसी कोच से बात नहीं की। फिर मुझे महसूस हुआ कि ऑक्शन में कुछ भी हो सकता है। किधर भी मामला जा सकता है। जो भी होता है अच्छे के लिए ही होता है। राजस्थान में जब मैं आया तो मैं पूरा बन गया। आरसीबी में मैं 16 17 ओवर तक बोलिंग करता था। यहां आकर मेरी क्रिकेट की ग्रोथ 5 से 10 फीसदी बढ़ी। 

--Advertisement--