Agnipath Yojana Registration 2022 : अग्निवीर के लिए भारतीय सेना में ऐसे करें आवेदन, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया

img

How to apply agnipath?, agnipath yojana registration 2022, How to apply for Agniveer in Indian Army, how to apply for agneepath scheme 2022 : अग्निपथ योजना (agneepath yojana) के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। अभी भारतीय थल सेना (Indian Army) और नौ सेना (Indian Navy) के लिए रजिस्ट्रेशन (agnipath yojana registration 2022) की प्रक्रिया में इच्छुक अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। इन दोनों सेनाओं में एक जुलाई से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। पर भारतीय वायु सेना में रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि समाप्त हो गई है।

वायु सेना ने अग्निवीरों की भर्ती के लिए 24 जुलाई को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की थी, जिसकी अंतिम ​तिथि 5 जुलाई को शाम पांच बजे तक ही ​थी। उसका समय अब समाप्त हो चुका है। पर अभी आप थल सेना और नौ सेना में अग्निवीर की भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ​अग्निपथ योजना (agneepath registration) में आनलाइन आवेदन करना होता है।

भर्ती के लिए कैसे करेंगे अप्लाई? (How to apply agnipath)

अग्निपथ योजना (agnipath yojana) के तहत तीनों सेनाओं में भर्ती के लिए अलग अलग आवेदन करना होगा। तीनों शाखाओं द्वारा भर्ती की प्रक्रिया अलग-अलग होगी। इच्छुक अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भारतीय सेना (Indian Army) की आफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ही रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। भारतीय थल सेना के लिए joinindianarmy.nic.in, नौ सेना में अग्निवीर योजना के तहत अप्लाई करने के लिए www.joinindiannavy.gov.in और वायु सेना में भर्ती के लिए indianairforce.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन्हीं वेबसाइट के माध्यम से आपको भर्ती प्रक्रिया और परीक्षा के सिलेबस की जानकारी भी मिलेगी।

इन इंपार्टेंंट दस्तावेजों को पास रखकर करें अप्लाई (How to apply agnipath)

जो उम्मीदवार अग्निपथ योजना (agnipath yojana) के तहत रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, उन्हें अपने साथ कुछ दस्तावेंजों को अनिवार्य रूप से रखना चाहिए। रजिस्ट्रेशन के समय आपको इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ सकती है। इनमें ईमेल आईडी, मोबाइल नम्बर, आधार कार्ड, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मार्कशीट, आवास प्रमाण पत्र और एफिडेबिट यानि शपथ पत्र।

ऐसे करें अप्लाई (How to apply agnipath)

पहले उम्मीदवार इन ​वेब लिंक (web link) पर क्लिक कर भारतीय सेना (Indian Army) के जिस शाखा में अग्निवीर (agniveer) के लिए आवेदन (How to apply for Agniveer in Indian Army) करना चाहते हैं, उसकी साइट पर जाएं। भारतीय थल सेना के लिए joinindianarmy.nic.in, नौ सेना के लिए www.joinindiannavy.gov.in और वायु सेना में भर्ती के लिए agnipathvayu.cdac.in साइट पर जाएं फिर नये रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा। उस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप अपनी पंजीकरण प्रक्रिया (agnipath yojana registration 2022) को सजगता और सावधानी के साथ पूरी करें। पंजीकरण प्रक्रिया को पूरी करने के बाद लागिन करें और आपकी एजूकेशनल क्वालिफिकेशन (Educational Qualification) और व्यक्तिगत जानकारी का पूरा विवरण भरें। इसके अलावा आपको अपने कुछ कागजात अपलोड भी करने पड़ेंगे तो उन्हें पहले से अपने पास रखकर ही रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया शुरू करें। कागजात अपलोड करने के बाद जरूरी परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। परीक्षा शुल्क के भुगतान के बाद अब आप फार्म को सबमिट कर दें और भरे गए फार्म का एक प्रिंटआउट भी निकाल लें।

इन बातों का भी रखें ध्यान (How to apply agnipath)

अप्लाई करने से पहले यह समझ लें कि भारतीय सेना (Indian Army) के जिस शाखा के लिए आप अप्लाई करने जा रहे हैं। पहले उससे संबंधित वेबसाइट पर जाना होगा और आप अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के तहत भारतीय सेना (Indian Army) की उस शाखा में अप्लाई के लिए आवश्यक पात्रता रखते हैं या नहीं। यह समझना होगा। फिर उस वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल बनाकर लागिन करके फार्म भरा जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही ए​डमिट कार्ड (admit card) जारी किया जाएगा। आपके पंजीकृत ईमेल आईडी (Registered Email) पर यह एडमिट कार्ड भेजा जा सकता है। इसलिए फार्म भरते समय हमेशा एक वैद्य व सही ईमेल आईडी और मोबाइल नम्बर का ही इस्तेमाल करें। अग्निपथ भर्ती रैली 2022 (Agneepath Recruitment Rally 2022) में आपको तभी प्रवेश मिलेगा, जब आपके पास अग्निपथ एडमिट कार्ड (Agneepath Admit Card) होगा।

Indian Air Force के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन (How to apply agnipath in Indian airforce)

-भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के वेब एड्रेस agnipathvayu.cdac.in पर जाकर पहले न्यू यूजर अथवा रिजस्टर लिंक (New User or Register Link) को क्लिक करें।

-उसके बाद साइन अप का विवरण (Sign up details) भरें।

-आपके दर्ज किए गए ई मेल आईडी (Email ID) और मोबाइल नम्बर पर वेरिफिकेशन कोड (verification code) यानि ओटीपी (OTP) प्राप्त होगा।

-आपको उसे भरकर अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नम्बर वेरिफाई करना होगा।

-इसके बाद आपके पंजीकृत ईमेल (Registered Email) पर एक पासवर्ड आएगा और साथ ही आपके सामने साइन इन पेज (sign in page) भी खुल जाएगा।

-अब आपको उस पेज पर दिए गए विकल्पों में ई मेल आईडी (Email ID) और प्राप्त पासवर्ड (password) भरना होगा।

-उसके बाद आपके सामने एक नया पेज (new page) खुलेगा, उस पर आपको अपना नया पासवर्ड (New Password) बनाना होगा, क्योंकि आपको मेल पर प्राप्त पासवर्ड सिस्टम जेनरेटेड (Password system generated) था।

-पासवर्ड रिसेट (reset password) करने के बाद साइन इन पेज (sign in page) पर आपको रिडायरेक्ट (redirect) किया जाएगा।

-अब उस पेज पर आप अपनी ईमेल आईडी (Email ID) और रिसेट किए गए पासवर्ड (reset password) के साथ लागिन करें।

-अब आप अपना आवेदन पूरा कर सकते हैं।

भारतीय थल सेना (Indian army) के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन (How to apply agnipath in Indian army)

-उम्मीदवार भारतीय सेना (Indian Army) की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।

-होमपेज पर अग्निपथ टैब (Agneepath tab on the homepage) दिखेगा, उस पर क्लिक करें।

-आपके सामने एक नया पेज आएगा, उस पर रजिस्ट्रेशन का विकल्प (registration option) होगा।

-आपको उस रजिस्ट्रेशन के लिंक (Registration Links) पर क्लिक करना होगा।

-अपने साथ जरूरी दस्तावेज (required documents) जरूर रखें और उनसे आपके सामने दिए गए पेज पर पूछे गए विवरण को दस्तावेजों से मिलान कर भरें।

-फिर अपने लागिन विवरण (login details) का उपयोग करते हुए अब आप आवेदन के लिए लागिन करें।

-आवेदन करते समय जरूरी कागजात अपलोड (upload required documents) करने होंगे। फिर अपना एप्लीकेशन सबमिट करें।

-मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड (Required documents upload) करें और इसके बाद आवेदन पत्र जमा करें।

-फार्म को सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट निकाल लें। यह भविष्य में आपके काम आएगा।

भारतीय नौ सेना (Indian Navy) के लिए ऐसे करें आनलाइन (Online) आवेदन (How to apply agnipath in Indian Navy)

-भारतीय नौ सेना (Indian Navy) की वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं।

-रजिस्ट्रेशन करें, इसमें वैध ईमेल आईडी (valid email id) व मोबाइल नम्बर का उपयोग करें।

-अब आपने जिस ईमेल आईडी के साथ रजिस्ट्रेशन किया है, उसकके साथ लागिन करें।

-फिर करंट अपाच्युर्निटी लिंक (Current Opportunity Link) पर क्लिक करें।

-इसके बाद अप्लाई के लिंक (link to apply) पर क्लिक कर आवेदन दर्ज करें।

-आवेदन के दौरान जिन विवरणों की जानकारी आपसे मांगी जा रही है, उन्हें पूरा करें, कोई भी जानकारी अधूरी न भरें।

-फिर अपना फार्म सबमिट करें।

इनका भी रखें ध्यान

-अपना फार्म सबमिट करने से पहले यह जांच लें कि सभी भरे गए विवरण सही हैं या नहीं।

-जो भी दस्तावेज आपने अपलोड किए हैं। वह ठीक से अपलोड हुए हैं या नहीं। यदि नहीं तो उन्हें फिर से अपलोड करें।

-आप अपना जो भी फोटोग्राफ अपलोड कर रहे हैं, उसका बैकग्रांउड नीला होना चाहिए और तस्वीर की क्वालिटी भी अच्छी होनी चाहिए।

-फार्म भरने से पहले अपने अंक पत्र और जरूरी दस्तावेज साथ रखें।

-सजगता से सारी जानकारी फार्म में भरें। अन्यथा फार्म को जांचने के बाद किसी भी स्तर पर उन्हें खारिज किया जा सकता है।

-यह भी ध्यान दें कि चयन की प्रक्रिया के दौरान आपके द्वारा दर्ज की गई ईमेल आईडी (Email ID) और मोबाइल नम्बर (Mobile number) न बदले, क्यों​कि भर्ती से जुड़ी जानकारी (Recruitment related information) व अन्य चीजों के लिए आपसे इन्हीं माध्यमों से सम्पर्क किया जा सकता है।

भारतीय सेना में अग्निवीर की भर्ती के लिए चाहिए ये योग्यताएं

how to apply agnipath

Eligibility For Agniveer in Indian Army

क्यों बनी ​अग्निपथ योजना? (Agnipath Scheme Detail in Hindi)

अग्निपथ योजना डिजाइन (Agneepath Scheme Design) करने का मकसद सशस्त्र बलों में युवा प्रोफाइल को सक्षम बनाना है। यह योजना सशस्त्र बलों के युवा प्रोफाइल को और बढ़ायेगा और ‘जोश’ व ‘जज्बा’ का एक नया कलेवर देगा। सशस्त्र बलों में परिवर्तनकारी बदलाव लायेगा, जो समय की जरूरत है। ऐसी परिकल्पना है कि इस योजना के जरिये सेना की औसत आयु करीबन 4-5 साल कम होगी। कुशल, परिश्रमी और आत्म-अनुशासित युवाओं से जो अन्य क्षेत्रों में भी अपना योगदान दे सकते हैं, उससे राष्ट्र का लाभ होता है। इस योजना से उन प्रशिक्षित कर्मियों की उपलब्धता होगी, जिनकी प्राकृतिक आपदाओं, राष्ट्र पर बाहरी या आंतरिक खतरों (internal threats) के समय जरूरत होती है। इससे युवाओं के शारीरिक फिटेनस (physical fitness) के साथ देश भक्ति की भावना (sense of patriotism) में बढोत्तरी होगी। यह योजना प्रमुख तौर पर रक्षा सुधार (defense reform) की तरफ उठाया गया कदम है, जो सशस्त्र बलों की भर्ती की नीति में नये युग की शुरूआत की तरह हैं।

आयकर (Income tax) के दायरे से बाहर होगी सेवा निधि, 11.71 लाख की सेवा निधि मिलेगी (Agnipath Scheme Detail in Hindi)

अग्निवीरों (agniveeron) को मिलने वाली सेवा निधि आयकर के दायरे से बाहर होगी। उन्हें ग्रेच्युटी या पेंशन का लाभ नहीं मिलेगा। उन्हें अपनी कार्यावधि के दौरान 48 लाख रूपये का जीवन बीमा कवर मिलेगा।

अग्निवीरों (agniveeron) को चार साल के कार्यकाल के बाद समाज में ज्यादा बेहतर योगदान दे सकते हैं।अग्निवीर ने जो कौशल प्राप्त किया है। उसे एक प्रमाण पत्र के रूप में मान्यता दी जायेगी। इन चार वर्षों में अग्निवीर परिपक्व हो जायेंगे। चार साल की नौकरी के बाद उनके लिए अन्य अवसर भी मौजूद रहेंगे। करीबन 11.71 लाख रुपये की मिलने वाली सेवा निधि उन्हें अपने आगे की योजना को पूरा करने में मदद करेगी।

इन सेवाओं में अग्निवीरों को दस फीसदी आरक्षण (Agnipath Scheme Detail in Hindi)

.रक्षा मंत्रालय की 16 पीएसयू समे​त अन्य जाब में

.केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में

.असफ राइफल्स में

इन केंद्रीय विभागों की नौकरियों में मिलेगी सहूलियत (Agnipath Scheme Detail in Hindi)

.मर्चेंट नेवी में छह अवसरों में मौका मिलेगा

.पेट्रोलियम मंत्रालय

.आवास मंत्रालय

.नागरिक उडडयन मंत्रालय

.शिक्षा और कौशल विकास—उद्यमिता मंत्रालय

.वित्तीय सेवाएं महकमा

.स्कूल शिक्षा-साक्षरता विभाग

Agneepath Scheme के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जारी है। उधर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने रविवार को इस मामले में एक मीटिंग की, जिसमें सेना के तीनों प्रमुख शामिल थे। उसके बाद पत्रकारों को डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री अफेयर्स (Department of Military Affairs) के अतिरिक्त सचिव लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी (Secretary Lt Gen Anil Puri) ने संबोधित किया।

ये रहीं खास बातें (special things)

-Agneepath Scheme वापस नहीं होगी

-Agnipath Protest की हिंसा में शामिल लोगों को भर्ती में जगह नहीं मिलेगी

-योजना के बदलाव पहले से प्रस्तावित थे, ये किसी दबाव में नहीं किए गए

-सेना में 30 साल की उम्र वाले सैनिकों की बड़ी संख्या

-सेना में जोश और होश दोनों का कांबिनेशन चाहते हैं

-‘अग्निवर’ को देश की सेवा में जान जाने पर एक करोड़ रुपये का मुआवजा मिलेगा

-अगले 4-5 वर्षों में सैनिकों की भर्ती 50-60 हजार होगी

-बाद में यह बढ़कर 90 हजार से एक लाख हो जाएगा

-46,000 से छोटी शुरुआत की है

-यह सुधार लंबे समय से लंबित था

-उम्मीदवारों को लिखित शपथ पत्र देना होगा

-कि वे विरोध या हिंसा का हिस्सा नहीं थे

-उसका पुलिस सत्यापन होगा

-सेना को युवा बनाने के लिए विदेशी ताकतों पर भी स्टडी की

-अगस्त की पहली छमाही में शुरू होंगी सेना भर्ती के लिए रैलियां

-दिसंबर के पहले सप्ताह तक आ जाएगी ‘अग्निवीर’ की पहली खेप

-दूसरी खेप फरवरी तक आएगी

-सेना देश के हर गांव को टच कर 83 भर्ती रैलियां करेगी

-‘अग्निवीर’ का पहला जत्था नौसेना के लिए 21 नवंबर तक

-इस साल दिसंबर तक वायु सेना ‘अग्निवीर’ के पहले बैच का नामांकन करेगी

अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) क्या है और इसके क्या फायदे हैं? (agnipath yojna kya hai aur iske kya fayade hain)

भारतीय सशस्त्र बलों (Indian Armed Forces) में अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) एक ऐसी योजना है जिसमें चयनित

उम्मीदवारों को चार साल की अवधि (four year period) के लिए अग्निवीर के रूप में नामांकित (Nominated as Agniveer) किया जाएगा। चार साल की अवधि पूरी होने पर अग्निवीर अनुशासित (Agniveer Disciplined) होकर सोसायटी में जाएंगे। अन्य क्षेत्रों में अपनी पसंद की नौकरी में अपना करियर बनाने के लिए जाएंगे। संगठनात्मक आवश्यकता (organizational requirement) और सशस्त्र बलों की नीतियों (Armed Forces Policies) के आधार पर, अपनी चार साल की अवधि पूरी करने के बाद अग्निवीरों को स्थायी संवर्ग (Permanent Cadre to Agniveers) में नामांकन के लिए एक अवसर मिलेगा। इनमें से 25% तक अग्निवीर को सशस्त्र बलों में नियमित संवर्ग (regular cadre) के रूप में नामांकित होने के लिए चयनित किया जाएगा। यह योजना भारतीय युवाओं (Indian youth) के लिए एक अवसर प्रदान करती है, जो देश की सेवा करने के इच्छुक हैं, कम अवधि के लिए वह इस योजना के माध्यम से सशस्त्र बलों में भर्ती हो सकते हैं। यह योजना सशस्त्र बलों के युवा प्रोफाइल को बढ़ाती है।

लाभ (the gain)

इस प्रस्ताव में युवाओं को छोटी अवधि के लिए सेना में सेवा (service in the army) करने का अवसर प्रदान करने की परिकल्पना की गई है। सशस्त्र बलों (armed forces) में युवा और अनुभवी कर्मियों (experienced personnel) के बीच एक अच्छा संतुलन सुनिश्चित करके, यह एक बहुत अधिक युवा और तकनीकी रूप से कुशल युद्ध लड़ने वाले बल (efficient fighting force) को भी जन्म देगा।

योजना के व्यापक उद्देश्य (broad objectives of the plan) क्या हैं? (yojna ka uddeshya kya hai)

-सशस्त्र बलों के युवा प्रोफाइल (youth profile) को बढ़ाने के लिए।

-समाज से युवा प्रतिभाओं को आकर्षित (attract young talent) करने के लिए, देश के तकनीकी संस्थानों का लाभ उठाकर, उभरती हुई आधुनिक प्रौद्योगिकियों (modern technologies) को अपनाकर उपयोग में लाने के लिए।

-राष्ट्र की सेवा करने के इच्छुक युवाओं को थोड़े समय के लिए वर्दी में अवसर (opportunity in uniform) प्रदान करने के लिए।

-युवाओं में शस्त्र बलों के लोकाचार (ethos of the armed forces) , साहस, सौहार्द, प्रतिबद्धता और टीम वर्क को आत्मसात करने के लिए।

-अनुशासन, गतिशीलता, प्रेरणा और जैसी योग्यताएं, कार्य-कौशल और गुण प्रदान करना
ताकि युवा एक संपत्ति बने रहें।

योजना से कौन से लाभ अर्जित करने की परिकल्पना की गई है? (agnipath yojna he kya labh hoga)
यह योजना सशस्त्र बलों (armed forces), राष्ट्र, व्यक्तियों के लिए एक जीत की स्थिति होगी।

राष्ट्र (Nation)

-विविधता में एकता (unity in diversity) पर आधारित समान अवसर।

-सेना के साथ सशक्त, अनुशासित और कुशल युवाओं (Disciplined and skilled youth) के माध्यम से राष्ट्र निर्माण

सशस्त्र बल (armed forces)

-ऊर्जावान, प्रशिक्षित युवाओं (trained youth) के अनुकूल बदलती गतिशीलता के साथ परिवर्तनकारी विकास (transformational development) के माध्यम से बेहतर युद्ध की तैयारी।

-कठोर और पारदर्शी चयन प्रक्रिया (transparent selection process) के साथ सर्वश्रेष्ठ का चयन।

-युवाओं और अनुभव के इष्टतम संतुलन (optimum balance) द्वारा यूथफुल प्रोफाइल।

-तकनीकी संस्थानों (technical institutes) से शामिल करके स्किल इंडिया (Skill India) के लाभों का लाभ उठाने का प्रयास।

व्यक्तियों के लिए

युवाओं के लिए सशस्त्र बलों (armed forces) में शामिल होने और सेवा करने का सपना पूरा करने का अवसर
ताकि युवा सैन्य अनुशासन, प्रेरणा, कौशल और शारीरिक फिटनेस को आत्मसात करें।

Frequently Asked Question (FAQs)

क्या महिलाएं भी अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के माध्यम से भर्ती हो सकती हैं? (Can women also get recruited through Agneepath scheme?)

जी, महिलाएं भी अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के लिए अप्लाई कर सकती हैं। ऐसी जानकारी मिल रही है कि कुल पदों में से 20 फीसदी पदों पर महिलाओं की भर्ती (women recruitment) होगी।

अग्निपथ योजना 2022 (Agneepath Scheme 2022) में सिलेक्शन कैसे होगा? (How will the selection be done in Agneepath-Yojana 2022?)

उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा होगी, उसमें उत्तीर्ण होने के साथ शारीरिक पैरामीटर में भी फिट बैठना होगा।

Agneepath Scheme के लिए रजिस्ट्रेशन 2022 कब शुरू होगा? (When will the registration for Agneepath Yojana 2022 start?)

Agneepath Scheme (अग्निपथ योजना) के लिए रजिस्ट्रेशन चल रहा है। वायु सेना के लिए रजिस्ट्रेशन (air force registration) की अंतिम तारीख 05 जुलाई थी। सेना के तीनों विंग (all three wings) के लिए अलग-अलग पंजीकरण होगा।

अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के तहत किन-किन पदों पर भर्तियां की जाएंगी। (Under the Agneepath scheme, which posts will be recruited)

भारतीय थल सेना (Indian army) में अग्निवीर ट्रेड्समैन (Agniveer Tradesman), अग्निवीर जनरल ड्यूटी (Agniveer General Duty), अग्निवीर क्लर्क (Agniveer Clerk)/ स्टोरकीपर टेक्निकल (storekeeper technical) और अग्निवीर टेक्निकल (Agniveer Technical) (Aviation / Ammunition) के साथ अग्निवीर ट्रेड्समैन (Agniveer Tradesman) के पदों पर भर्ती होगी।

भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) में अग्निवीर वायु (Agniveer Vayu) के पदों पर भर्ती होगी।

भारतीय नौ सेना (Indian Navy) में अग्निवीर एसएसआर (Agniveer SSR) और अग्निवीर एमआर (Agniveer MR) के पदों पर भर्ती होगी।

क्या 8वीं पास भी अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के तहत अप्लाई कर सकते हैं? (Can 8th pass also apply under Agneepath scheme?)

जी हां, 8वीं पास लोग अग्निवीर ट्रेड्समैन (Agniveer Tradesman) के लिए आनलाइन फार्म भर सकते हैं।

Related News