मौजूदा समय में हर चीज में टेक्नोलॉजी का बखूबी इस्तेमाल किया जाता है। ऐसा भी कह सकते हैं कि टेक्नोलॉजी हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गयी है। इसमें भी यदि आप वर्किंग है या फिर कोई बिजनेस कर रहे हैं तो मेल का और अधिक इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में कई बार मेल का स्टोरेज फुल होने की समस्या होने लगती है। (How To Free UP Gmail Full Space)
अगर ऐसा है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको कुछ आसान सी ट्रिक बताएंगे जिनको अपना कर आप अपना जीमेल स्टोरेज (How To Free UP Gmail Full Space) खाली कर सकते हैं। आपको बता दें कि जो भी जीमेल पर अपना अकाउंट बनाता है, उसे गूगल की तरफ से 15GB का स्टोरेज स्पेस दिया जाता है। इस स्टोरेज में आप जीमेल, ड्राइव, फोटो सभी चीजें सेव कर सकते हैं। हालांकि इसमें तमाम तरह के ऐसे भी मेल आते-रहते हैं, जो आपके किसी काम के नहीं होते है।
एक्स्ट्रा स्टोरेज के लगते हैं पैसे
अगर आपके जीमेल अकॉउंट (How To Free UP Gmail Full Space) का अधिक यूज हो रहा है और फ्री क्लाउड स्टोरेज स्पेस भर गया, तो आपको गूगल से 100GB स्टोरेज लेने के लिए हर साल 1,100 रुपये देने पड़ेंगे लेकिन यदि आप पैसा नहीं देना चाहते हैं तो आपको अपने डेटा (तस्वीरों, ईमेल और फाइलों) से समय-समय पर कुछ न कुछ डिलीट करते रहना होगा। इसके लिया आज हम आपको बेहद आसान सा रास्ता बताएंगे, जिससे आपका जीमेल उन ईमेल को ऑटोमेटिकली डिलीट देगा।
फ़िल्टर फीचर का करें इस्तेमाल
- इसके लिए आप ऑटो-डिलीशन फ़िल्टर का इस्तेमाल करना होगा। (How To Free UP Gmail Full Space)
- आपको अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप पर जीमेल ओपन करना होगा।
- अब आप सर्च बार में जाएं और फिल्टर आइकन पर क्लिक करें।
- यदि आपके सिस्टम में ये आइकन आपको नहीं मिल रहा तो आप इसे सेटिंग सेक्शन> फ़िल्टर और ब्लॉक एडरेस टैब में भी सर्च सकते हैं. इसके बाद, आपको ‘क्रिएट न्यू फिल्टर’ बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको सबसे ऊपर “FROM” लिखा दिखेगा। यहां आप उन ईमेल आईडी को डाल दें, जो आपके लिए जरूरी नहीं है और बार-बार आती-रहती हैं। एक बार ऐसा करने के बाद, बस फ़िल्टर बटन पर क्लिक करें और “डिलीट इट” का विकल्प चुनें। इसके बाद आने वाले गैर जरूरी ईमेल्स अपने आप डिलीट होते रहेंगे, लेकिन पहले के जो मेल पड़े होंगे वो आपको खुद डिलीट करने पड़ेंगे। (How To Free UP Gmail Full Space)
DU Admission: डीयू में खाली पड़ी 9000 सीटों को भरने के लिए यूनिवर्सिटी ने खोला मिड एंट्री का दरवाजा
NIA Charge Sheet: दाऊद ने हवाला के जरिए भारत में भेजे 25 लाख रुपये, निशाने पर थे कई बड़े राजनेता
--Advertisement--