
bihar news: बिहार के औरंगाबाद में एक साधारण सड़क अचानक चर्चा का विषय बन गई जब पति-पत्नी का झगड़ा लोगों के लिए तमाशा बन गया। ये घटना इतनी तेजी से बढ़ी कि देखते-देखते भीड़ एकत्र हो गई। संयोग से वहां से गुजर रही मीडिया की टीम ने इस पूरे नाटक को अपने कैमरे में कैद कर लिया। आईये क्या थी झगड़े की वजह
ये वाकया औरंगाबाद के सिविल कोर्ट के पास हुआ। वीडियो में साफ दिख रहा है कि पति अपनी पत्नी को ससुराल ले जाना चाहता है, मगर पत्नी टस से मस नहीं हो रही। उसका नाम सेहजल है, जो अंबा गांव की रहने वाली है। उसकी शादी दिसंबर 2021 में देवरिया कला में हुई थी। सेहजल का कहना है कि ससुराल में उसे प्रताड़ना झेलनी पड़ती है और वो वहां लौटना नहीं चाहती। उसने ससुर पर गंभीर आरोप लगाए और अपनी तीन शादीशुदा ननदों को भी झगड़े की जड़ बताया।
मारपीट और घर से निकालने का आरोप
सेहजल ने बताया कि उसका पति आए दिन उसके साथ मारपीट करता है और उसे घर से निकाल देता है। उनके दो छोटे बच्चे भी हैं, मगर इससे पति के व्यवहार में कोई फर्क नहीं पड़ता। उसका इल्जाम है कि ससुराल में उसकी तीनों ननदें अपने मायके में रहती हैं और पति को भड़काती हैं। बहनें गलत बातें बताती हैं और फिर मेरे पति मुझे मारते हैं। मुझे ससुराल वाले इतना तंग करते हैं कि मैं वहां नहीं रहना चाहती।
पति ने कहा अब नहीं मारूंगा
पति ने भीड़ के सामने अपनी सफाई दी। उसने कहा कि वो सेहजल को समझाएगा और अब कभी हाथ नहीं उठाएगा। मगर सेहजल उसके वादों पर भरोसा करने को तैयार नहीं। उसका कहना है कि ये रोज की कहानी है और पति हर बार वादे करता है, पर बदलता कुछ नहीं। सड़क पर चले इस हाई-वोल्टेज ड्रामे ने न सिर्फ राहगीरों को हैरान किया बल्कि सोशल मीडिया पर भी चर्चा छेड़ दी।
--Advertisement--