लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर जहां एक तरफ पक्ष और विपक्ष ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं इस दौरान दोनों तरफ से एक दूसरे पर हमले भी तेज हो गए हैं।
अब ताजा हमला सत्ता पक्ष के सबसे मजबूत नेता की तरफ से किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी एकता के गठबंधन इंडिया पर हमला करते हुए नया नाम दिया है। बिहार में एनडीए के सांसदों की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस गठबंधन को इंडिया ना कहें, घमंडिया कहें।
आपको बता दें कि 26 विपक्षी दलों ने बेंगलूरू की बैठक में अपने नए गठबंधन का नाम इंडिया रखा है। इस गठबंधन में ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव, लालू यादव, ऊमर अब्दुल्ला, शरद पवार और उद्धव ठाकरे जैसे नेता शामिल हैं। पीएम मोदी ने विपक्षी एकता के इस नए गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा, यूपीए बदनाम हो गया था, इसीलिए इन्होंने अपना नाम बदलकर इंडिया रख लिया।
इस दौरान पीएम मोदी ने एनडीए सांसदों से जातिवाद की राजनीति के ऊपर उठकर सर्व समाज के नेता बनने को कहा। प्रधानमंत्री ने सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें जातिवाद की राजनीति नहीं करनी है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने सांसदों को हर विषय पर न बोलने की हिदायत भी दी।
--Advertisement--