img

रोहित एंड कंपनी ने जीत के साथ वर्ल्डकप 2023 का आगाज किया है। ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए इस मुकाबले में भारत ने कमाल दिखाया और खराब शुरुआत से उबरकर जीत तक का सफर तय किया। भारत ने अपने तीन विकेट दो रन पर ही गंवा दिए थे, लेकिन वहां से टीम इंडिया के जीतने के आसार कम दिख रहे थे। मगर विराट कोहली और केएल राहुल ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

खासकर विराट कोहली ने। उनकी पारी किसी शतक से कम नहीं है। ओपनिंग मैच में विराट ने ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध 116 चौके की मदद से 85 रनों की पारी खेली और भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। वर्ल्ड क्रिकेट में रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली का बल्ला जब बोलता है तो अच्छे गेंदबाजों के पसीने छूट जाते हैं।

कल के मुकाबले में कोहली ने एक विराट रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अब किंग कोहली टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था। सचिन ने आठ पारियों में 2719 रन बनाए थे। वहीं अब कोहली 64 पारियों में 2720 रन बनाकर नंबर एक पर पहुंच गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया की टीम 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडियन टीम उस वक्त बिखर गई जब एक के बाद एक टीम इंडिया के तीन बल्लेबाज बिना खाता खोले शून्य पर ही आउट होकर पवेलियन लौट गए। इशान किशन, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के इस तरह आउट होने से भारतीय खेमा हिल गया लेकिन पिक्चर अभी बाकी थी। इसके बाद विराट और लोकेश ने भारतीय पारी को अपने जिम्मे लिया और कमाल का खेल दिखाया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 100 रनों की अहम साझेदारी हुई जिसने टीम को जीत के रास्ते पर आगे बढ़ाया। 

--Advertisement--