IAEA चीफ ने दी ये खतरनाक चेतावनी, कहा अब नहीं की जा सकेगी खतरनाक विकिरणों की निगरानी

img

कीव/विएना। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज 14वें दिन है। रूस की तरफ से यूक्रेन के कई शहरों पर लगातार बमबारी की जा रही है। इस बीच इंटरनेशनल परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख राफेल ग्रोसी ने यूक्रेन में स्थित चेरनोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए गंभीर चेतावनी जारी की है। उनका कहना है कि युद्ध संकट के बीच अब परमाणु संयंत्र से खतरनाक विकिरणों की निगरानी नहीं की जा सकेगी।

Chernobyl Nuclear Power Plant

इंटरनेशनल परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख राफेल ग्रोसी के अनुसार रूसी सैनिकों ने हमले के बाद चेरनोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र से कुछ अहम उपकरण निकाल लिए हैं जिनके माध्यम से रेडियो रेडियोएक्टिव कचरे में परमाणु पदार्थ की निगरानी की जाती थी।

राफेल ग्रोसी ने बताया कि चेरनोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र से मॉनिटरिंग सिस्‍टम हटाए जाने के बाद लोगों की सुरक्षा को लेकर तमाम तरह की आशंकाएं पैदा हो गई हैं । बताया जा रहा है कि इसको हटाए जाने के कारन से डाटा प्रसारित होना बंद हो गया है। ऐसे में अब परमाणु संयंत्र से खतरनाक विकिरणों पर नजर नहीं रखी जा सकेगी क्योंकि चेरनोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) को डेटा ट्रांसफर नहीं कर पा रहा है।

Related News