img

www.upkiran.org

यूपी किरण ब्यूरो

लखनऊ।। हाल ही में आईएस अफसर अनुराग तिवारी की संदिग्ध मौत के बाद सुर्खियों में एलडीए वीसी पीएन सिंह फिर चर्चा में है इस बार मुख्यमंत्री आदेशों पर अमल न करने वाले मामले में इन्हें नोटिस मिली है साथ ही नगर आयुक्त से भी सीएम योगी ने जवाब-तलब किया है।

सीएम योगी ने मुख्य सचिव राहुल भटनागर को आदेश दिया कि वह जन-शिकायतों के निपटारे में फिसड्डी साबित हुए नगर आयुक्तों और प्राधिकरण उपाध्यक्षों से स्पष्टीकरण तलब करें कि ये अफसर समय पर जनता की समस्याओं को क्यों नहीं निपटा सके।

जिन अफसरों को नोटिस दिया गया है उनमें लखनऊ के नगर आयुक्त उदय राज सिंह और एलडीए वीसी प्रभुनारायण सिंह भी शामिल हैं।

सीएम योगी के पास आने वाली शिकायतों को निपटाने के लिए संबंधित विभागों के पास ट्रांसफर किया जाता है। इसमें सबसे ज्यादा शिकायतें नगर निगमों और विकास प्राधिकरणों से संबंधित होती हैं।

10 फिसड्डी नगर-निगम

लखनऊ, गाजियाबाद, सहारनपुर, कानपुर, झांसी, इलाहाबाद, गोरखपुर, आगरा, वाराणसी और बरेली

10 फिसड्डी-प्रधिकरण

लखनऊ, गाजियाबाद, सहारनपुर, कानपुर, झांसी, इलाहाबाद, गोरखपुर, मेरठ, आगरा और नोएडा।

बीते दिनों इसका पूरा डेटा शासन स्तर पर तैयार किया गया कि कितनी शिकायतें कहां निपटीं और किनको छोड़ा गया। उन्हीं आंकड़ों के आधार पर शनिवार को अधिकारियों को यह नोटिस जारी करने के आदेश हुए। अधिकारियों को सीएम ने यह भी निर्देश दिए गए कि वे रोज सुबह 9 से 11 के बीच जनसुनवाई करें।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़ें

 

http://upkiran.org/3810

--Advertisement--