img

रामनवमी के बाद से बिहार में सांप्रदायिक तनाव जारी है. कल ये मामला और ज्यादा गर्म हो गया। सासाराम में बम विस्फोट हुआ था और विस्फोट में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अब बिहार के कई क्षेत्रों में भारी फोर्स तैनात कर दी गई है. स्कूल और मदरसे बंद कर दिए गए हैं।

सांप्रदायिक दंगा फैलने के खतरे को देखते हुए कई जगहों पर इंटरनेट के इस्तेमाल पर बैन भी लगा गया। वहीं, बिहार पुलिस ने बताया कि अब स्थिति पर काबू पा लिया गया है और हालात शांतिपूर्ण हैं। बिहार पुलिस ने हिंसा की घटनाओं के आरोप में 45 लोगों को अरेस्ट भी किया है।

नालंदा जनपद के सासाराम और रोहतास जिले के बिहार शरीफ में हुए दंगे में अभी तक लगभग एक दर्जन लोग घायल हो चुके हैं। शनिवार रात को सासाराम में हुए ब्लास्ट में छह लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया है कि घायलों को बीएचयू रेफर किया गया है। वहीं, सांप्रदायिक तनाव के चलते रोहतास जिले में इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं।

इंटरनेट सेवाओं पर लगी रोक

बीते दिनों रामनवमी पर हुए दंगे के बाद बिहार शरीफ में गोलियां चली थी। सासाराम में पुलिस और स्पेशल फोर्स की टीम ने फ्लैग मार्च किया। रोहतास जनपद के प्रशासन ने सारे स्कूलों, मदरसों व कोचिंग को 4 अप्रैल तक बंद रखने का आदेश दिया है। पूरे शहर में इंटरनेट सेवाएं बंद रखी गई हैं। 
 

--Advertisement--