img

बाढ़ बारिश से हाहाकार मचा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ कावड़ यात्रा भी जारी है। इस बीच यूपी के मेरठ से दर्दनाक खबर सामने आई है। दरअसल कावड़ियों की जो यात्रा निकल रही थी उसमें डीजे एक गाड़ी पर रखा हुआ था और वह डीजे जो हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और किस तरीके से कई घरों में मातम पसर गया। कई लोग घायल हुए।

नर्मदा किनारे अफरा तफरी का माहौल और इन सबकी वजह है वो हादसा जिसमें पांच कावड़ियों की मौत हो गई जबकि 16 लोग घायल हो गए। जो लोग हमारे अंडर ऑब्जर्वेशन हैं, जिनका इलाज चल रहा है और तीन लोग अभी सही सलामत हैं।

बताया जा रहा कि ये हादसा रात साढ़े 08:00 बजे के आसपास हुआ जब जलाभिषेक कर लौट रहे कांवड़ियों की गाड़ी पर सजा डीजे हाईटेंशन तार से टकरा गया। हादसे से नाराज गांव वालों ने सड़क पर जाम लगा दिया। जिसके बाद कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। घायलों को गंगानगर के आईआईएमटी, मेरठ के आनंद अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

साथ ही मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया है। इस घटना में 5 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

--Advertisement--