Ichthyosis Vulgaris : जानें उस बीमारी के बारे में जिससे सांप की तरह हो जाती है मरीज की खाल

img

Ichthyosis vulgaris: विश्व कई खतरनाक बीमारियां मौजूद हैं। कैंसर, शुगर, हार्ट डिजीज, स्ट्रोक, अस्थमा, टीबी, एड्स आदि बड़ी बीमारियों के बारे में ज्यादातर लोग जानते हैं। कुछ ऐसे भी रोग हैं जिनके केस कम है मगर वो मनुष्य की हालत को नाजुक बना देते हैं।ऐसी ही एक भयानक बीमारी है इचथ्योसिस वल्गरिस (Ichthyosis Vulgaris) जोकि एक जेनेटिक रोग है।

Ichthyosis Vulgaris

इचथ्योसिस वल्गरिस (Ichthyosis Vulgaris) स्किन की बीमारी है जिसमें डेड स्किन कोशिकाएं आपकी स्किन की सतह पर मोटी और सूखकर जमा होती रहती हैं। एक वक्त बाद आपकी स्किन सांप की केंचुली की तरह या मछली की स्किन की तरह नजर आने लगती है।

विशेषज्ञों के मुताबिक, कई स्थानों पर इसे स्नेक या फिश रोग भी बोला जाता है। आमतौर पर इसके लक्षण बचपन में पहली मर्तबा दिखाई देते हैं। इस बीमारी के अधिकांश केस हल्के होते हैं, मगर कुछ गंभीर होते हैं। कई मर्तबा एक्जिमा जैसे स्किन के अन्य रोग भी इचिथोसिस वल्गरिस (Ichthyosis Vulgaris) से जुड़े होते हैं। दुर्भाग्यवश इस बीमारी का कोई उपचार नहीं मिला है, जो भी थोड़ा इलाज है उसमें स्थिति को नियंत्रित करने पर जोर दिया जाता है।

आपको बता दें कि ये (Ichthyosis Vulgaris) बीमारी रोग आमतौर पर जेनेटिक है। यानी यह आपको मां-बाप से विरासत में मिल सकती है। जिन्हें यह मां या बाप में से एक के जीन से मिलता है, उनमें यह बीमारी हल्की हो सकती है मगर यदि किसी को मां-बाप दोनों के जीन से मिला है, तो उसमें यह गंभीर हो सकता है। ऐसे बच्चों में आमतौर पर जन्म के वक्त सामान्य स्किन होती है, मगर पहले कुछ सालों के दौरान त्वचा पर स्केलिंग और खुरदरापन आ जाता है। इसके लक्षण नजर आते ही आप फौरन डॉक्टर से संपर्क करें।

जानें लक्षण (Ichthyosis Vulgaris)

  • सूखी, पपड़ीदार स्किन
  • स्किन पर छोटे-छोटे धब्बे बन जाना
  • सफेद या भूरे रंग के स्केल बनना
  • खोपड़ी का परतदार होना
  • आपकी स्किन में गहरी और दर्दनाक दरारें होना (Ichthyosis Vulgaris)

Corona Alert: ठीक होने के बाद भी वायरस से छुटकारा पाना कठिन, जानें क्यों

Related News