
उत्तर प्रदेश॥ ग्लोबल संकट कोविड-19 के चलते देश भर में लॉकडाउन लागू है। लाखों की संख्या में लोग ट्रेन, बसों, वाहनों और पैदल उप्र में वापसी कर रहे हैं। इस घर वापसी से जुड़ी कई परेशानियों एवं दुर्घटनाओं की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं। मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव निरंतर ट्वीट कर सरकार पर हमला बोल रहे हैं। अब योगी सरकार ने सपा अध्यक्ष पर पलटवार किया है।
सीएम योगी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि अखिलेश यादव कई सवाल खड़े कर रहे हैं। यदि वह रोजगार दे दिए होते तो आज लोग मुसीबत में न होते। जो काम उन्हें करना था, वह हम कर रहे हैं इसलिए वह केवल अनर्गल अलाप कर रहे हैं।
दरअसल, पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सोमवार को एक बार फिर प्रवासी मजदूरों की एक फोटो साझा की। साथ ही उन्होंने लिखा कि कितना मुश्किल होगा उसके आगे का सफ़र…जो मजबूर है सड़कों पर पैदा होने के लिए…कोई है जो सुन रहा है?
इससे पहले सपा अध्यक्ष ने ट्वीट किया कि 2022 तक सबको घर देने का वादा करने वाले सत्ताधारी आज बेघर भटकते भूखे प्यासे लोगों को एक समय की रोटी तक नहीं दे पा रहे हैं। तारीख गवाह है, सड़कों पर उतरी जनता ने सर्वशक्तिमान होने का दंभ-भ्रम रखने वाले एक-से-एक बड़ों को पैदल कर दिया है।