img

नई दिल्ली ।। पूरी इंडिया में CORONA__VIRUS से निपटने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है। इस लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए देश के कोने-कोने में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती भी की गई है। हालांकि लॉकडाउन के दौरान देश के कई इलाकों से पुलिस अफसरों पर हमला करने की घटनाएं भी सामने आई हैं। अब पंजाब में एक पुलिस अधिकारी का हाथ काट देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

एक ओऱ जहां पंजाब राज्य के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की CORONA__VIRUS के विरूद्ध जारी जंग को लेकर प्रशंसा हो रही है तो वहीं उनके अपने शहर पटियाला में आए दिन कुछ न कुछ नई घटना हो रही है। ऐसा ही एक मामला पटियाला की सब्जी मंडी में देखने को मिला। पटियाला में बिना पास के मण्डी के भीतर जाने से रोकने पर निहंग सिखों ने पुलिस अफसरों पर तलवारों से हमला कर दिया, इस हमले में कई पुलिसवालों को घायल कर दिया गया और एक पुलिस अफसर (ASI) का हाथ ही काटकर अलग कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, ‘निहंगों’ (परंपरागत हथियार रखने वाले और नीली लंबी कमीज पहनने वाले सिख) का एक समूह सफेद गाड़ी से मंडी आया। मंडी बोर्ड के अफसरों ने रविवार सुबह उन्हें गेट पर रोका और कर्फ्यू पास दिखाने के लिए कहा। हालांकि निहंगों ने बैरीकेड तोड़ दिए और आगे बढ़ गए। पुलिस ने बताया कि निहंगों की भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।

पढ़िएःपाकिस्तान में एक युवक ने किया दान, ये सुनकर न्यूज एंकर को आ गया रोना, जानिए कारण

--Advertisement--