अगर समय रहते नहीं किया गया ये काम तो पूरी दुनिया में फैल जाएगा कोरोना वायरस!

img

चीन॥ वुहान से शुरु हुआ Corona वायरस का संक्रमण अब वैश्विक संकट बन गया है। इससे निपटने की मुहिम अब एक जंग का रुप ले चुकी है। ब्रिटेन के एक Corona वायरस एक्सपर्ट रिचर्ड हैटचीट ने आगाह किया यदि इससे सही तरह से नहीं लड़ा गया, तो जल्दी ही विश्व की अधिकांश आबादी इसकी चपेट में आ जाएगी।

रिचर्ड हैचचीट ने कहा कि उन्होंने इससे पहले कभी इतनी डरावनी बीमारी नहीं देखी है। रिचर्ड ने कहा कि वैश्विक महामारी से लड़ना वायरस से जंग की तरह है। महामारी से निपटने के प्रयास करनेवाली एक संस्था के सीईओ रिचर्ड इसे बहुत बड़ा खतरा मानते हैं। रिचर्ड ब्रिटेन में उस दल के सदस्य हैं, जो Corona का तोड़ ढूंढ रहे हैं।

चीन का जिक्र करते हुए रिचर्ड ने कहा कि ऐसा लगता है कि चाइना ने इस वायरस के विरूद्ध जंग शुरू की थी और अब पूरी दुनिया उससे लड़ने के लिए चीन के साथ है। उल्लेखनीय है कि वायरस ब्रिटेन तक पहुंच चुका है। वहां इसके 164 मामले सामने आ चुके हैं। वहां अबतक दो मरीजों की इससे मौत भी हुई है।

पढि़ए-मिल गया Corona का इलाज, भारत के हर मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाएंगे ये गोली, नाम जानकर कहेंगे WOW!

बच्चों पर Corona का असर अबतक देखने को नहीं मिला है। इसपर रिचर्ड ने कहा कि बच्चों पर इसका असर न्यूनतम है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि ऐसा क्यों है। या तो उनकी बॉडी इंफेक्शन से अच्छे से निपट रही है या फिर उनपर इसका असर ही नहीं हो रहा है। रिचर्ड ने कहा है कि ऐसा वायरस उन्होंने 1918 के बाद अब देखा है। वह स्पेनिश फ्लू का जिक्र कर रहे थे, जिसकी वजह से 5 करोड़ से ज्यादा मौतें हुई थीं।

Related News