Momos खाना अगर आपको भी पसंद है तो हो जाएं सावधान, हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां

img

आज की बदलती जीवनशैली में लोग बाहर के चटपटे खाने को काफी पसंद कर रहे हैं। मोमोज (Momos) भी ऐसा ही एक चटपटा फ़ास्ट फ़ूड है जिसे लोग खाना खूब पसंद कर रहे हैं लेकिन क्या आपको पता है कि मोमोज सेहत के लिए कितना नुकसानदायक है। हो सकता है इसका असर तुरंत न दिखे लेकिन बाद में ये कई गंभीर बीमारियों की वजह बन सकता है। बाजार में मोजोज की डिमांड लोगों के बीच दिनों-दिन बढ़ती जा रही है । मोमोज भारत के नॉर्थ इंडिया में काफी लोकप्रिय हो गया है।

Health tips - Momos

आजकल मार्केट में कई तरह के मोमोज (Momos) मिलते हैं जैसे, वैज मोमोज, पनीर मोमोज, सोयाबीन मोमोज, नॉनवेज मोमोज के अलावा आप इन्हें स्टीम करने या ऑयल में फ्राई करके भी खा सकते हैं। मोमोज को काफी मसालेदार और तीखी चटनी से खाया जाता है। इसमें पड़ने वाला मसाला सेहत के लिए काफी नुकसानदायक होता। वैसे तो लाल मिर्च को स्वास्थ के लिए फायदेमंद माना जाता है लेकिन ऐसा तब होता है जब उस मिर्च में कोई और चीज न मिलाई गई हो।

लेकिन मोमोज (Momos) के लिए बनाई जाने वाली चटनी में बाजार में काफी घटिया स्तर की लाल मिर्चों का प्रयोग किया जाता है जो कि आपके लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकती है इससे व्यक्ति को बवासीर / पाइल्स होने का खतरा बढ़ जाता है। इसके साथ ही स्वाद के लिए मोमोज में मोनो-सोडियम ग्लूटामेट मिलाया जाता है। यह सफेद रंग के क्रिस्टल पाउडर की तरह होता है जो तेजी से वजन बढ़ता है। इसके अलावा नर्व डिसऑर्डर, पसीना आना, सीने में दर्द, मतली आना और हार्ट रेट न बढ़ने का भी खतरा रहता है।

सलमान खान ने इस डायरेक्टर के मुंह पर फेंक दी थी डायरी, जानें नाराजगी की वजह

बंद मकान में हथियार और बम की सूचना मिलने से मचा हड़कंप, मौके पर बम स्क्वॉड के साथ पहुंचे पुलिस के आला

भूख हड़ताल पर बैठीं एक्ट्रेस निशा रावल, बाकी कैदी भी कर रहे सपोर्ट, जानें विरोध की वजह

Related News