img

नैनीताल। उत्तराखंड में सरोवर नगरी के नाम से फेमस नैनीताल (Nainital) में ऐसे कई पर्यटन स्थल हैं, जो बार-बार सैलानियों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं और लोग बार-बार यहां आना चाहते हैं। इन्हीं में एक है हिमालय दर्शन स्पॉट। नैनीताल मुख्यालय से मात्र पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस खूबसूरत स्थान से बर्फ से ढके हिमालय के दर्शन होते हैं। (Nainital)

इस स्थान से आप हिमालय की नंदा देवी पहाड़ी, नीलकंठ, त्रिशूल समेत अन्य बर्फीली पहाड़ियों का खूबसूरत नजारा निहार सकते हैं। यहां आने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च तक का होता है। इस पर्यटक स्थल पर आपको 10 से 15 गाइड मिल जाएंगे, जो दूरबीन की मदद से सैलानियों को हिमालय को काफी नज़दीक से दिखाते हैं। इन दिनों हिमालय के मनोरम रूप को देखना सबसे खूबसूरत पल होगा क्योंकि हाल के दिनों में हुई बारिश के बाद मौसम में धूल के कण तक नहीं हैं।(Nainital)

ऐसे में नीले आसमान के नीचे हिमालय का अद्भुत नजारा इन दिनों पर्यटकों की पसंद बना हुआ है। स्थानीय फोटोग्राफरों का कहना है कि नवंबर से फरवरी महीने तक हिमालय की फोटो क्लिक करने का सबसे बेहतरीन समय है। इन दिनों में सैलानी भी काफी संख्या में हिमालय की सुंदरता का दीदार करने केलिए पहुंचते हैं। यह जगह यहां के स्थानीय लोगों के लिए रोज़गार का ज़रिया भी बन गई है।(Nainital)

Online Crime: SBI समेत इन 18 बैंकों के कस्टमर को निशाना बना रहा है ये वायरस, चुरा रहा बैंकिग डिटेल्स

Tech News: नवंबर में लॉन्च होंगे Realme10 सीरीज के स्मार्टफोन, बेहतरीन लुक के साथ मिलेंगे कई जबरदस्त फीचर्स

NIA Claim: आत्मघाती हमलावर था विस्फोट में मारा गया इंजीनियर, मंदिर को थी उड़ने की प्लानिंग

--Advertisement--