डार्क सर्कल से हैं परेशान तो घबराएं नहीं, इस तरह पाएं निजात

img

अजब-गजब॥ वर्तमान में डार्क सर्कल (कालेघेरे) होना एक आम समस्या हो गई है। ये स्त्री व पुरुष किसी को भी हो सकती है। इसके चलते स्किन सुस्त और मृत हो जाती है। ये समस्या अधिक तनाव लेने, अनीमिया, एजिंग, आंखों पर अधिक जोर पड़ना, धूप, थकान, डिहाइड्रेशन, नींद की कमी और ज्यादा टीवी व मोबाइल देखने आदि से हो सकती है। आईये जानें कि इन काले घेरे को ठीक करने के लिए घरेलू नुस्खे क्या हैं।

dark curcle

काले घेरों से निजात पाने के उपाय

  • काले घेरों को ठीक करने के लिए आप आलू को छिलके सहित पीसकर इसका पेस्ट बना सकते हैं। इसे आप दस मिनट आंखों के नीचे लगाएं तथा फिर ठंडे पानी से धो लें।
  • दही व खेरे का पेस्ट बनाकर आप आँखों के नीचे लगाएं तथा सूखने के पश्चात् शुध जल से धो लें। इस पैक का उपयोग करने के पश्चात् आप इस पर थोड़ा सा बादाम का ऑयल लगा सकते हैं। इसे आप हफ्ते में तीन चार बार लगा सकते हैं।
  • रूई को ठंडे दूध में भिगो कर आँखों पर नौ-दस मिनट रखें। उसके बाद चेहरा धो लें।
  • नींबू व पुदीने के रस को एक गिलास पानी में डालें तथा इसमें एक टमाटर का रस भी मिक्स कर लें। इसका सेवन आप रोजाना कर सकते हैं। ये काले घेरे कम करने में मदद करेगा।
Related News