img

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक किसी भी व्यक्ति का जीवन उस व्यक्ति के ग्रह नक्षत्रो की चाल पर  आधारित होता है।और इसका विवरणातमक वर्णण हमें जातक की जन्म कुंडली मे देखने को मिलता है। कब व्यक्ति के जीवन में अच्छा समय आएगा और कब उसे समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, यह सारी जानकारी कुंडली में देखकर के  जानी जा सकती है।

घर के मुख्य द्वार से जुड़ा है आपके धन लाभ का कनेक्शन, लगाएं ये 5 वस्तुएं

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के जीवन कुंडली में ग्रहो की दशा के साथ साथ नक्षत्रो का भी विशेष स्थान और प्रभाव होता है। ज्योतिर्विज्ञान के मुताबिक जन्म कुंडली मे 27 प्रकार के नक्षत्रो का प्रयोग किया जाता है।तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते है कि हमारा जन्म नक्षत्र कौन सा है और उस नक्षत्र से जुड़े क्या क्या कार्य हैं।

1• अश्विनी नक्षत्र – इस planet मे जन्मे लोग को यातायात से जुड़ी कार्यो में सफलता अवशय मिलती है। इसके साथ साथ यह कृषि, खेल, जिम, दवाइयां, सुनार जौहरी इत्यादि से संबंधित क्षेत्र में भी अपना सिक्का जमा सकते है।

2• भरणी नक्षत्र –  इस star के लोगो को  गृह सेवक, दाह संस्कार से संबंधित, शवगृह अधिकारी आदि कार्य करने चाहिए। इनके लिए तंबाकू, कॉफी और चाय से जुड़े क्षेत्र भी लाभदायक होगे।

3• कृत्तिका नक्षत्र – कृत्तिका नक्षत्र में जन्मे हुए लोगो को लोहार अथवा वकील से संबंधित व्यवसाय को अपनाने से जातक को सफलता अवश्य मिलती है।

4•रोहिणी नक्षत्र – इस planet मे जन्मे लोग अच्छे शेफ अच्छे कलाकार, गायक और संगीतकार होते हैं। इसलिए इस star के लोगो को इस क्षेत्र में प्रयास करना चाहिए।

5• मृगशिरा नक्षत्र – जिस भी जातक की कुंडली में यह star है उस व्यक्ति को यात्रा से संबंधित कार्य सफलता अवशय मिलती हैं। इसके साथ साथ शिक्षा, पैसे का हिसाब-किताब रखना, खगोलशास्त्र,आदि क्षेत्रो मे भी सफलता अवश्य प्राप्त हो सकती है।

6• आर्द्रा नक्षत्र – इस star के लोगो को बिजली के उपकरण अथवा बिजली से संबंधित, या फिर कंप्यूटर, तकनीक, गणित, वैज्ञानिक, गेमिंग, आदि से संबंधित क्षेत्र में हाथ आजमाना चाहिए।

जानें क्या है मलमास, इस माह में नहीं करना चाहिए ये कार्य

7• पूर्नवसु नक्षत्र – इस नक्षत्र मे जन्मे लोगो को काल्पनिक कहानियां लिखना, या खरीदने-बेचने से संबंधित कोई भो कार्य करना चाहिए  इससे साथ ही साथ आप यात्रा और रख-रखाव से संबंधित कार्य मे भी अपने हाथ आजमा सकते है।

8• पुष्य नक्षत्र – दूध से संबंधित व्यापार यथा कैटरिंग और होटल से संबंधित व्यापार मे इस star के लोगो को बहुत सफलता मिलती है। इसके अलावा यह लोग अपनी किस्मत नेता, शासक, धार्मिक कार्य करने वाले लोग, शिक्षक अथवा अध्यापक जैसे क्षेत्र में भी आजमा सकते हैं।

9• अश्लेषा नक्षत्र – इस planet मे जन्मे लोगो को अपनी किस्मत  पेट्रोलियम, सिगरेट, कानूनी, दवाइयों से संबंधित व्यापार मे लगाना चाहिए। उन्हे सफलता अवश्य मिलेगी। इस के अलावा यह तांत्रिक, सांप का जहर, बिल्ली पालने वाले, सीक्रेट सर्विस करने वाले, मनोवैज्ञानिक आदि जैसे क्षेत्र में भी सफल होते हैं।

10• माघ नक्षत्र – इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले लोग शाही तो नहीं होते लेकिन उनका शाही घरानों से सीधा संपर्क रहता है। वे उनके मैनेजर भी हो सकते हैं और महत्वपूर्ण कर्मचारी भी। इसके अलावा सरकार के अधीन बड़े पदों में काम करने वाले, बड़े वकील, जज, नेता, वक्ता, ज्योतिष, पुरातत्व वैज्ञानिक भी इसी नक्षत्र में जन्म लेने वाले होते हैं।

11• पूर्वफाल्गुनी नक्षत्र – इस planet के लोगो को महिलाओं से संबंधित सामान या बहुमूल्य रत्नों का व्यापार में बहुत सफलता प्राप्त होती है इसके साथ-साथ यह बहुत अच्छे हैं ब्यूटीशियन, गायक होते है।

12• उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र – मनोरंजन, खेल और कला से संबंधित क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोग अवश्य ही सफलता प्राप्त करते हैं। इस नक्षत्र में जन्मे धार्मिक संस्थानों के मुखिया या पुजारी, परोपकार करने वाले, दान-पुण्य के कार्य से जुड़े, शादी-विवाह से संबंधित सलाह देने वाले या अंतरराष्ट्रीय मसलों से संबंधित लोग भी सफलता प्राप्त करते हैं।

13• हस्त नक्षत्र – इस planet मेें जन्मे हुए लोगो को गहने बनाने वाले लोग, सेहत से संबंधित कार्य करने वाले, हास्य कलाकार, काल्पनिक कहानियां लिखने वाले, उपन्यासकार, रेडियो या टेलिविजन इंडस्ट्री से जुड़े क्षेत्रों में अपना हाथ आजमाना चाहिए उन्हें सफलता अवश्य मिलती है।

14• चित्रा नक्षत्र – अपना व्यापार चलाने वाले, गहने बनाने, घर की साज-सज्जा,फैशन डिजायनर, गायक,मॉडल्स, कॉस्मेटिक, वास्तु-फेंगशुई, सर्जन, ग्राफिक आर्टिस्ट, प्लास्टिक सर्जन, स्टेज आर्टिस्ट,इन क्षेत्रों में कार्यरत लोग सफलता प्राप्त अवश्य करते हैं।

15• स्वाति नक्षत्र – अध्ययन कार्य में संलिप्त ,व्यवसाय चलाने वाले, गायक, सामाजिक सेवा में लिप्त,वाद्य यंत्र बजाने वाले, स्वतंत्र कार्य करने वाले, लोग सफल होते हैं, इसके अलावा न्यूज रीडर, कंप्यूटर्स और सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में काम करने वाले लोग सफलता पाते हैं।

16•विशाखा नक्षत्र – शराब, फैशन, कला और साथ ही बोलने संबंधित क्षेत्रों के साथ साथ इन लोगो को खिलाड़ी, धार्मिक नेता, नर्तक, सैनिक, आलोचक,जैसे कैरियर में भी सफलता प्राप्त हो सकती है।

17• अनुराधा नक्षत्र – सिनेमा संबंधित क्षेत्र, सम्मोहन क्रिया में लिप्त, औद्योगिक क्षेत्र से संबंधित,ज्योतिषशास्त्री, फोटोग्राफर, फैक्टरी में काम करने वाले मजदूर, वैज्ञानिक, गणितज्ञ, डेटा एक्सपर्ट,विदेश व्यापार से संबंधित अंकशास्त्र विशेषज्ञ, खदानों में काम करने वाले, लोग सफलता प्राप्त करते हैं।

18• ज्येष्ठ नक्षत्र -सरकारी अधिकारी, नीति निर्माण से संबंधित क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोग,रिपोर्टर्स, रेडियो जॉकी, एथलीट्स,न्यूज रीडर, टॉक शो होस्ट, काला जादू करने वाले, जासूस, वक्ता,माफिया, सर्जन, हस्त कारीगर, आदि क्षेत्रों से संबंधित लोग सफलता प्राप्त करते हैं।

19•मूल नक्षत्र – इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले लोगों के लिए दवाइयों से संबंधित क्षेत्र, न्याय, जासूसी, रक्षा, अध्ययन, वक्ता, सार्वजनिक नेता, सब्जियों के व्यापारी, पहलवान, गणितज्ञ, सोने की खान में काम करने वाले, घुड़सवारी में भी सफल होते हैं।

20• पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र -अध्यापक, पानी के जहाज संबंधी उद्योग में काम करने वाले प्रेरण, भाषण देने वाले,कच्चे सामान का विक्रय करने वाले, फैशन एक्सपर्ट्स,तरल पदार्थों का कार्य करने वाले, बालों की सजावट देखने वाले लोग सफलता प्राप्त करते हैं।

21• उत्तराषाढ़ा नक्षत्र – क्रिकेट खिलाड़ी,ज्योतिष, वकील, सरकारी अधिकारी, सेना में कार्यरत, प्रबंधक, अध्ययनकर्ता, व्यापारी, सुरक्षा कार्य, राजनेता और उत्तरदायित्व निभाने वाले कार्यों को करने मे सफल होते हैं।

22• श्रवण नक्षत्र -इस star के लोगो को अध्यापक, बौद्धिक, वक्ता, कहानीकार,छात्र, भाषाविद, हास्य अभिनेता, गायन से संबंधित क्षेत्र से जुड़े लोग, टेलिफोन ऑपरेटर्स, मनोवैज्ञानिक, यातायात से संबंधित क्षेत्र में हाथ आजमाना चाहिए।

23• धनिष्ट नक्षत्र – यह लोग मनोरंजन उद्योग, ज्योतिषशास्त्री, रचनात्मक क्षेत्र, कवि, प्रेत आत्माओं को बुलाने वाले तांत्रिक तन्त्र,मन्त्र, करने में सफलता हासिल करते हैं।

24• शतभिषा नक्षत्र – ड्रग्स या दवाइयों से संबंधित क्षेत्र में काम करने वाले लोग सफलता प्राप्त करते हैं। सर्जन, मदिरा से जुड़े क्षेत्रों में कार्यरत लोग भी सफलता पाते हैं।

25•पूर्वभाद्रपद नक्षत्र – कॉफिन बनाने वाले, कब्र खोदने वाले, अंतिम संस्कार से संबंधित सामान का व्यापार करने हथियार बनाने वाले, काला जादू करने वाले क्षेत्र में इन लोगो को सफलता मिलता हैं।

26• उत्तरभाद्रपद नक्षत्र -इस star के लोगो को योग और ध्यान से संबंधित क्षेत्रों में अपना हाथ आजमाना चाहिए।

27• रेवती नक्षत्र – जादूगर, कंस्ट्रक्शन बिजनेस, गायक, कलाकार, आर्टिस्ट, हास्य कलाकार, मनोरंजन करने वाले, से जुड़े लोग सफलता पाते हैं।

Meta keyword- गायक, कलाकार, आर्टिस्ट, हास्य कलाकार, व्यापारी

Focus keyword- नक्षत्र

--Advertisement--