सफेद बालों की प्रॉब्लम करना है दूर तो अपनाएं ये तरीका, होगा फायदा

img

ठंडक में खाने-पीने की चीजों का अपना ही मजा होता है। मगर इस वक्त हम अधिक एक्सरसाइज या वॉकिंग नहीं करते हैं, ऐसे में सेहत को स्वस्थ रखने के लिए और भी कई बातों का ध्यान रखने की आवश्यकता होती है। आज हम आपको बताएंगे काली किशमिश के फायदों के बारे में।

white Hair

सफेद बाल व दोमुंहे बालों की प्रॉब्लम ज्यादातर लोगों को होती है। यदि आप भी इस प्रॉब्लम से परेशान हैं तो आज से ही काली किशमिश का सेवन करें। क्योंकि काली किशमिश में आयरन काफी ज्यादा मात्रा में पाया जाता है। साथ ही इसमें विटामिन-सी भी भरपूर मात्रा में होता है। जो खनिजों के तेजी से अवशोषण में सहायता करता है और बालों को हेल्दी बनाता है।

ब्लड प्रेशर के लोगों के लिए काली किशमिश लाभदायक होती है। काली किशमिश में उच्च पोटेशियम का स्तर रक्त से सोडियम को कम करने में सहायता करता है और रक्तचाप को कंट्रोल करने में मदद करता है। इसलिए काली किशमिश ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए अच्छी मानी जाती है।

 

Related News