अगर आपका बच्चा भी हर बात पर करता है बहस तो ऐसे सुधारें उसकी यह आदत

img

बच्चे बहुत इनोसेंट होते हैं। साथ ही उनके मन में कई तरह के सवाल भी होते जिनका उन्हें जवाब चाहिए होता है। पेरेंट्स कई बार उनके सवालों का जवाब दे देते हैं तो कई बार उन्हें इग्नोर कर देते हैं। कई बार जब बच्चों को उनके सवालों का जवाब नहीं मिल पाता तो वह मनमानी करने लगते हैं और वह जिद्दी हो जाते हैं। वहीं कई बार घर में मौजूद बड़े बुजुर्ग बच्चों का खूब लाड़ करते हैं। ऐसा करने से भी बच्चे जिद्दी हो जाते हैं। शुरूआत में भी हम बच्चों की हर जिद ख़ुशी-ख़ुशी पूरी कर देते हैं जिससे बच्चों को आदत खराब होने लगती हैं और वह अपना हर काम जिद्द से पूरा करवाने लगते हैं। तो चलिए जानते हैं कि बच्चों की इस आदत को कैसे सुधारा जाये।

CHILD

1- कई बार बच्चे माता-पिता की बात सुने बिना ही उनसे बहस करने लगते हैं। ऐसे में मां बाप चाहिए कि वह बच्चों को प्यार से समझाएं। इससे हो सकता है कि बच्चा आपकी बात समझ जाए और वह बहस करना छोड़ दें।

2- पेरेंट्स को भी चाहिए कि वह अपने बच्चों की बात सुनें। अगर आप बच्चे की बात नहीं सुनते हैं तो आपका बच्चा निगेटिव हो जाता है और वह जिद्दी भी हो सकता है

3- कई बार बच्चों को लगता है कि वह सही हैं। ऐसे में आप उन्हें सही गलत के बीच का फर्क बताएं। अगर आप बच्चे पर हमेशा अपना फैसला देंगे तो हो सकता है कि वह आपकी बात को ना मानें। ऐसे में उसे उदाहरण के साथ सही और गलत समझाएं ताकि उसे सब कुछ आसानी में समझ आ जाए।

4- बच्चों पर हमेशा गुस्सा ना करें। समझने और समझाने से स्वस्थ्य रिश्ता बनता है इसलिए बच्चों को भी बोलने का मौका दें और आप भी उसकी पूरी बात सुनें। अगर आप सुनेंगे तो वह भी आपको अच्छी तरह से सुनेगा।

Related News