वैसे तो हर बच्चा शरारती होता है लेकिन कई बार बच्चों को शरारत इंसान पर भारी पड़ जाती है। कई बार उनकी वजह से बड़ों को शर्मिंदा होना पड़ जाता है। हालांकि देखने वालों के लिए ये फनी हो सकता है। इन दिनों ऐसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक छोटी सी बच्ची की नासमझी महिला से महिला को शर्मिंदा होना पड़ा है।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कार्यक्रम चल रहा होता है। इस फंक्शन में बहुत से लोग शिरकत करने पहुंचे हैं। इसी दौरान फंक्शन में आई एक महिला को खाली कुर्सी दिखती है तो वह बैठने के लिए उसे अपनी तरफ खींच लेती है और जैसे ही महिला कुर्सी पर बैठने वाली होती है, वैसे ही पास में खड़ी एक छोटी बच्ची कुर्सी को वहां से हटा देती है।
बच्ची के ऐसा करते ही महिला गिर जाती है। उस भीड़ में महिला का इस तरह से गिरना काफी इंबैरसिंग हो जाता है लेकिन अब बच्चे तो बच्चे हैं।
_377330124_100x75.jpg)
_433036751_100x75.png)
_850043741_100x75.png)
_532481424_100x75.png)
_1889675427_100x75.png)