नई दिल्ली: डॉग हैंडलर पद के लिए नौकरी विज्ञापन में एक गलत जानकारी ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी-दिल्ली को सोशल मीडिया पर चर्चा में ला दिया है। आपको बता दे इस पर हंगामे के बाद इंस्टीट्यूट को न सिर्फ स्पष्टीकरण जारी करना पड़ा। 
और साथ ही भर्ती भी रद्द करना पड़ गया। जानकारी के मुताबिक मामला 26 अगस्त का है। जब आईआईटी दिल्ली ने कैंपस में कुत्ता संभालने के लिए डॉग हैंडलर की भर्ती निकाली गई थी। साथ ही आपको बताते चले इसके योग्यता बीटेक, बीकॉम और बीए की डिग्री मांगी गई थी। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर तूफान छा गया
_140579835_100x75.png)
_170420137_100x75.jpg)
 (1)_799591698_100x75.jpg)
_2012644874_100x75.jpg)
_1466484125_100x75.png)