दिल्ली और यूपी में भीषण गर्मी के कारण लोग परेशान हैं। इसके बाद अब मौसम विभाग की तरफ से जो जानकारी सामने आ रही है वो वालों को और भी ज्यादा हैरान कर देगी।
दरअसल का मौसम एक बार फिर से करवट लेने वाला है। इसके बाद भूषण गर्मी से लोगों को हल्की राहत उत्तर प्रदेश के मौसम में बार बार बदलाव देखने को मिल रहा है।
अगले तीन दिन तक गर्मी और ज्यादा बढ़ने के आसार जताए गए हैं इसके साथ ही धूलभरी आंधी चलने के आसार है। मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी यूपी में ही ट्रेन के साथ पचास से साठ किलोमीटर की रफ्तार से धूलभरी यानी चल सकती है।
वही कम दबाव का क्षेत्र बनने से कानपुर मंडल के औरैया फरुखाबाद इटावा कन्नौज कानपुर देहात और कानपुर नगर में बादलों की आवाजाही अगले पाँच दिनों तक बनी रहेगी।
मौसम विभाग की माने तो चौदह जून से बरेली पीलीभीत बदायूं शाहजहांपुर और आस पास के जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और कुछ जगह बारिश के साथ आंधी चलने की संभावना है।
दो दिन बाद आगरा में आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। वहीं शाम तक वाराणसी में बारिश होने की उम्मीद है लेकिन का असर हो सकता है। लखनऊ में आसमान साफ रहने की उम्मीद जताई गई है। चौदह जून के बाद प्रदेशभर में मौसम में बदलाव आएगा। पंद्रह और सोलह जून को हल्की बारिश होने के आसार हैं।
_943543150_100x75.png)
_613774581_100x75.png)
_165040351_100x75.png)
_1602298716_100x75.png)
_1509998033_100x75.png)