img

नई दिल्ली॥ टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 15 दिसंबर को दोपहर 2:00 बजे से चेन्नई में खेला जाएगा। टी-20 सीरीज पर कब्जा करने के बाद टीम इंडिया वनडे सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगी। वहीं वेस्टइंडीज वनडे सीरीज को जीतकर टी-20 सीरीज में मिली का बदला लेना चाहेगा।

टीम इंडिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल वनडे में डेब्यू कर सकते हैं। आपको बता दें कि मयंक अग्रवाल को चोटिल शिखर धवन की जगह भारतीय वनडे टीम में जगह मिली है। मयंक अग्रवाल ने भारत के लिए टेस्ट शानदार प्रदर्शन किया था। जिसका इनाम उन्हें मिला है। इसके अलावा शिवम दुबे भी वनडे में डेब्यू कर सकते हैं।

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल पहले वनडे में विकेटकीपिंग कर सकते हैं। क्योंकि रिषभ पंत को निरंतर मौके दिए जा रहे हैं लेकिन अभी तक पंत अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। पंत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी-20 मैचों में 51 रन ही बना सके थे।

इसलिए टीम इंडिया मैनेजमेंट रिषभ पंत के जगह पर केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज मौका दे सकती है। क्योंकि केएल राहुल वर्तमान में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और हाल ही में खेली गई घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में विकेटकीपिंग में अपना जलवा दिखा चुके हैं।

रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), मनीष पांडे, शिवम दुबे, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार।

पढि़एः36 की उम्र में भी कुंवारा बैठा है टीम इंडिया का ये दिग्गज खिलाड़ी, करोड़पति लड़की से था अफेयर?

--Advertisement--