img

साउथ इंडियन फिल्मों की एक्ट्रेस पूनम कौर ने ‘पोर्न स्टार्स’ को लेकर हाल ही में ट्वीटर

पर एक विवादास्पद ट्वीट किया था। ट्वीट करते हुए पूनम ने कहा था कि “भारत में पोर्न

स्टार्स की लाइफ और इज्जत नॉर्मल लड़कियों से कहीं बेहतर है।” हालांकि विवाद बढ़ने के

बाद उन्होंने अपना tweet डिलीट कर दिया था।

www.upkiran.org

बता दें कि, हैदराबाद की रहने वालीं पूनम कौर ने कई तेलुगु फिल्मों में काम किया है।

उनकी फिल्म ‘विनायकुडु’ उनकी ‘ब्लॉकबस्टर’ फिल्मों में से एक है। दरअसल पूनम

कौर ने पोर्न स्टार मिया मलकोवा को लेकर tweet किया था।

बता दें कि पूनम कौर का ये tweet एक्टर कथी महेश की उस बात का जवाब है, जिसमें उन्होंने ‘पोर्न स्टार’ मिया मलकोवा की तारीफ की थी। एक्टर कथी ने tweet करते हुये कहा था,”मिया का फिजिक, उनकी आवाज और एमएम कीरावनी का बैकग्राउंड म्यूजिक फिल्म ‘GOD, SEX AND TRUTH’ को लाजवाब बनाता है।”

POONAM KAUR

इसका जवाब देते हुये पूनम ने tweet करते हुये कहा था कि “भारत में पोर्न-स्टार्स की लाइफ और इज्जत नॉर्मल लड़कियों से कहीं बेहतर है।” हालांकि बाद उन्होंने अपना tweet डिलीट कर दिया था।

अश्लील वीडियो देखने के आरोप में मंत्री बर्खास्त, पढ़िए पूरी खबर

गौरतलब है कि मिया मलकोवा जल्द ही इंडियन फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘GOD, SEX AND TRUTH’ में नजर आयेंगी। ‘डॉक्युमेंट्री बेस्ड’ इस मूवी में मिया को सेक्स-डिजायर के बारे में बात करते हुये दिखाया गया है। फिल्म का ट्रेलर अभी हाल ही में रिलीज किया गया है।

Óñ©Óñ¥ÓñÁÓñºÓñ¥Óñ¿ : Óñ»ÓñªÓñ┐ ÓñåÓñ¬ Óñ©ÓÑìÓñ«Óñ¥Óñ░ÓÑìÓñƒ Óñ½ÓÑïÓñ¿ Óñ©ÓÑç ÓñªÓÑçÓñûÓññÓÑç Óñ╣ÓÑêÓñé Óñ¬ÓÑïÓñ░ÓÑìÓñ¿ ÓÑ×Óñ┐Óñ▓ÓÑìÓñ«ÓÑçÓñé ÓññÓÑï, Óñ£Óñ¥ Óñ©ÓñòÓññÓÑç Óñ╣ÓÑêÓñé Óñ£ÓÑçÓñ▓ !