नई दिल्ली। इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Raid) आज फुल एक्शन में नजर आ रहा है।आज देश भर में 50 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की। ये छापेमारी पॉलिटिकल फंडिंग मामले को लेकर की जा रही है। बता दें कि दिल्ली से लेकर उत्तराखंड और राजस्थान जैसे राज्यों में भी आईटी की टीमें पहुंचीं हैं। बताया गया है कि दिल्ली के कई कारोबारी टैक्स चोरी के मामले में इनकम टैक्स के निशाने हैं। इधर जयपुर में भी कारोबारियों के ठिकानों पर रेड हुई है।
मिड डे मील कारोबारी समूह पर इनकम टैक्स का छापा
इधर राजस्थान में मिड डे मील में कमाई करने वालों पर भी इनकम टैक्स की रेड चल रही है। अशोक गहलोत सरकार में गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव और मिड डे मील कारोबारी समूह पर इनकम टैक्स का छापा (Income Tax Raid) पड़ा है। बता दें कि मंत्री राजेंद्र यादव की कोट पुतली में पोषाहार बनाने की फैक्ट्री है। देश भर में कुल 53 जगहों पर अब तक आईटी की छापेमारी हुई है। इसमें 300 से अधिक पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है। 100 वाहनों का भी आयकर रेड में इस्तेमाल किया जा रहा है। जयपुर जिले के कोटपुटली में भी आईटी ने रेड डाली। आईटी अधिकारियों की सुरक्षा में CRPF के जवानों की भी तैनाती की गई है।
राजस्थान के साथ दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तराखंड में भी छापेमारी की जा रही है। उधर बेंगलुरु से भी आईटी रेड की खबर आ रही है। यहां के मनिपाल ग्रुप पर भी IT ने छापा डाला है। बेंगलुरु में 20 से अधिक जगहों पर IT ने रेड डाली। इन सभी पर टैक्स चोरी का आरोप है। वहीं मिड डे मिल घोटाला मामले में मुंबई में भी इनकम टैक्स ने छापेमारी (Income Tax Raid) की। यहां IT की टीमें 4-5 जगहों पर छापेमारी कर रही हैं। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि ये छापेमारी तब की जा रही है जब IT विभाग को कुछ स्पेसिफिक जानकारी मिली थी। फिलहाल IT विभाग लोकेशन डिस्क्लोज नहीं करना चाह रहा है। (Income Tax Raid)
Prayagraj News: 11 लोग आधे घंटे तक मलबे में दबे रहें, दो की मौके पर ही हो गई थी मौत
Share Market: 3 छोटे शेयरों का बड़ा कमाल, जल्दी ही निवेशक मालामाल
--Advertisement--