Tomato Flu : मंकीपॉक्स के बाद अब टॉमेटो फ्लु का खतरा भी बढ़ने लगा है। केंद्र सरकार ने हाल ही में हैंड फूट एंज माउथ डिजीज या टॉमेटो फ्लु (Tomato Flu) के विषय में अधिसूचना जारी की है।
वहीं, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अनुसार इसका पता सबसे पहले केरल के कोलम जिले में 6 मई को चला। इस पर चिंता की एक बड़ी वजह ये भी है कि ओडिशा में टॉमेटो फ्लु (Tomato Flu) से 1 से 9 साल की उम्र के 26 बच्चे पीड़ित हो चुके हैं। ऐसे में जरूरी है कि इस फ्लु से जुड़ी जरुरी जानकारी और सावधानी के बारे में सभी को पता रहे।
Tomato Flu के लक्षण और सावधानियां
1.टॉमेटो फ्लु (Tomato Flu) के लक्षण कुछ-कुछ अन्य वायरल इंफेक्शन जैसे ही होते हैं। कमजोरी महसूस होना, शरीर में दर्द और स्किन पर रैशेज होना भी इसके लक्षणों की गिनती में आता है।
2.टॉमेटो फ्लु (Tomato Flu) होने पर त्वचा की सतह पर टमाटर जैसे लाल फोड़े निकलने लगते हैं। शरीर के अलग-अलग हिस्से पर होने वाले ये चकत्ते कुछ दिनों बाद खुद-ब-खुद ठीक होने लगते हैं।
3.शुरूआत में टॉमेटो फ्लु (Tomato Flu) या टॉमेटो फीवर होने पर बुखार आने लगता है, खाने की इच्छा नहीं होती, गले में सूजन महसूस होती है। साथ ही छाले भी हो सकते हैं जो जीभ, मसूड़े, गाल, हथेली और तलवों पर नजर आ सकते हैं।
4.अधिसूचना के मुताबिक, टॉमेटो फ्लु (Tomato Flu) हैंड फूट एंड माउथ डिजीज का क्लीनिकल वैरिएंट है। यह स्कूल जाने वाले बच्चों को अधिकतर अपनी चपेट में लेता है।
Tomato Flu से सावधानियां
1.इस फ्लु के छोटे बच्चों में ज्यादा फैलने का एक कारण उनका हर चीज को मुंह में लेना भी है। संक्रमित और गंदी चीजें बच्चों की इस आदत की वजह से उन्हें टॉमेटो फ्लु (Tomato Flu) से पीड़ित कर सकते हैं। कोशिश करें कि बच्चे अपने खिलौने, कपड़े खाना आदि संक्रमित बच्चों से शेयर ना करें।
2.Tomato Flu से बचाव के लिए साफ-सफाई रखना बेहद जरूरी है। बच्चों की पहुंच की चीजों को सैनिटाइज करते रहना चाहिए।
3.Tomato Flu का इंफेक्शन हो जाने पर अलग रहना, गर्म पानी में स्पोंज डुबाकर शरीर की सफाई करना जरूरी है।
Read Also :
Monkeypox : यूके में मिला मंकीपॉक्स का नया स्ट्रेन
OMG: घर की मरम्मत करवाते ही चमक गई कपल की किस्मत, मिला करोड़ों का खज़ाना
SHARDIYA NAVRATRI 2022: इस डेट से शुरू होगी शारदीय नवरात्रि? जानें घटस्थापना का समय और पूजा विधि
--Advertisement--