img

2023 एशिया कप में बारिश बहुत ज्यादा खलल पैदा कर रही है। पानी की वजह से 2 सितंबर को IND vs PAK के बीच खेला गया मैच पूरी तरीके से नहीं हो सका था और फिर कैंसिल कर दिया गया था। वहीं 10 सितंबर को IND vs PAK के मध्य सुपर फोर में मैच होना था, मगर कोलंबो में खेले जाने वाले मैच बारिश की वजह से रद हो गया और इसीलिए ICC ने इस मैच के लिए रिजर्व डे रखा था। बारिश ने इस मैच में खलल डाला और ये मुकाबला पूरा नहीं हो सकता।  

अब ये मैच रिजर्व डे वाले दिन यानी कि 11 सितंबर को खेला जाएगा। मगर इस मैच में भी मौसम खराब रहने का अनुमान है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए परेशानी बढ़नी तय है। सवाल ये है कि यदि ये मैच रिजर्व डे वाले दिन भी पानी की वजह से नहीं हो सका तो भारत का फाइनल खेलना बहुत कठिन हो जाएगा। यदि इसी दिन मैच कैंसिल होता है तो फिर टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने का रास्ता क्या होगा।

पाकिस्तान के विरूद्ध यदि मैच रद्द होता है तो दोनों टीमों को एक एक अंक मिलेगा। वही यदि टीम इंडिया श्रीलंका और बांग्लादेश के विरूद्ध दोनों मैच जीत लेती है तो फिर उसके कुल पांच अंक हो जाएंगे। इसके बाद भारतीय टीम आसानी से फाइनल में पहुंच सकती है। मगर इसके लिए टीम इंडिया को अपने दोनों मुकाबले जीतने होंगे।

ये टीम पहुंचेगी फाइनल में

मगर कुछ हालातों में पेंच फंस सकता है यदि पाकिस्तान अपने बचे दो मैचों में से 1 में हार जाता है और 1 में जीत जाता है तो उसके चार अंक होंगे। कुछ इसी तरीके से श्रीलंका भी अपने बाकी बचे दोनों मैचों में से एक हार जाता है और 1 में जीत जाता है तो उसके भी चार अंक होंगे। वह अपने तीनों मैच में से 2 में जीत जाए और 1 में हार जाए तो ऐसी स्थिति में सभी के चार चार अंक होंगे और फिर मामला नेट रनरेट पर फंसेगा। ऐसे हालात में जिसके रनरेट बेहतर होंगे वो फाइनल में पहुंचेगा।

 

 

 

--Advertisement--