img

Up kiran,Digital Desk : दोस्तों, टेस्ट सीरीज में मिली करारी हार का गम भुलाकर अब टीम इंडिया एक नई शुरुआत करने जा रही है। 30 नवंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का बिगुल बजने वाला है। पहला मुकाबला टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के शहर रांची (Ranchi) में खेला जाएगा।

इस सीरीज में टीम की कमान केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में है। अब फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि पहले मैच में कप्तान राहुल किन 11 खिलाड़ियों पर भरोसा जताएंगे? आपकी इसी कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए जब हमने 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस' (AI) यानी Grok और Google के Gemini से सवाल पूछा, तो बड़े ही दिलचस्प जवाब मिले।

AI की माने तो ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा की वापसी तो पक्की है, लेकिन ओपनिंग जोड़ी को लेकर पेंच फंसा हुआ है।

ग्रोक (Grok) ने दिया बड़ा झटका: यशस्वी बाहर, ऋतुराज अंदर!

ट्विटर (X) के AI चैटबॉट 'ग्रोक' की भविष्यवाणी ने सबको चौंका दिया है। ग्रोक के मुताबिक, यशस्वी जायसवाल को पहले वनडे में जगह नहीं मिलनी चाहिए। इसकी वजह शायद उनका हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फ्लॉप होना है।

ग्रोक ने रोहित शर्मा के जोड़ीदार के रूप में ऋतुराज गायकवाड़ को चुना है। याद रहे कि ऋतुराज ने हाल ही में इंडिया-ए के लिए साउथ अफ्रीका में अच्छा प्रदर्शन किया था। गेंदबाजी में ग्रोक ने युवा जोश हर्षित राणा पर दांव लगाया है।

गूगल जेमिनी (Gemini) का अलग है गेम प्लान

दूसरी तरफ, गूगल के 'जेमिनी' को यशस्वी जायसवाल पर अब भी पूरा भरोसा है। जेमिनी ने रोहित और यशस्वी की जोड़ी को ही ओपनिंग के लिए बेस्ट बताया है। इसके अलावा, जेमिनी ने गेंदबाजी में अनुभव को तरजीह देते हुए हर्षित राणा की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग 11 में रखा है।
एक और फर्क यह है कि जेमिनी नंबर-4 पर तिलक वर्मा को देख रहा है, जबकि ग्रोक ने यह जिम्मेदारी कप्तान केएल राहुल को दी है।

दोनों की लिस्ट में ये नाम हैं पक्के

चाहे ग्रोक हो या जेमिनी, दोनों ने माना है कि ऋषभ पंत (विकेटकीपर) और सर रविंद्र जडेजा की टीम में वापसी होनी तय है। स्पिन डिपार्टमेंट की कमान कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर के पास ही रहेगी।

  1. रोहित शर्मा
  2. ऋतुराज गायकवाड़
  3. विराट कोहली
  4. केएल राहुल (कप्तान)
  5. तिलक वर्मा
  6. ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
  7. रविंद्र जडेजा
  8. वाशिंगटन सुंदर
  9. कुलदीप यादव
  10. हर्षित राणा
  11. अर्शदीप सिंह
  12. रोहित शर्मा
  13. यशस्वी जायसवाल
  14. विराट कोहली
  15. तिलक वर्मा
  16. केएल राहुल (कप्तान)
  17. ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
  18. रविंद्र जडेजा
  19. वाशिंगटन सुंदर
  20. कुलदीप यादव
  21. प्रसिद्ध कृष्णा
  22. अर्शदीप सिंह

अब देखना दिलचस्प होगा कि 30 नवंबर को रांची के मैदान पर जब टॉस होगा, तो केएल राहुल इनमें से किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरते हैं।