img

नई दिल्ली॥ चालबाज चीन ने सोमवार रात निहत्थे हिंदुस्तानी सैनिकों पर गलवान घाटी में पूरी प्लॉनिंग के साथ हमला किया था। लोहे के छड़ और नुकीले डंडों से लैस चीन के अपराधियों फैजियों ने 16 बिहार रेजीमेंट के जवानों के पर प्रहार किया, जिसमें कमांडिंग अधिकारी कर्नल संतोष बाबू समेत 23 जवान शहीद हो गए। इस संघर्ष में चीन के 40 सैनिकों के मारे जाने की भी खबर है। रिपोर्ट के अनुसार, इस संघर्ष में चीन का कमांडिंग अधिकारी भी मारा गया है।

CHINA vs India

अंग्रेजी वेबसाइट न्यूज 18 ने लेह हॉस्पिटल में एडमिट घायल जवानों की सूचना रखने वाले एक वरिष्ठ अधिकारी से हवाले से लिखा है कि कातिल चीनी सैनिकों ने पहाड़ों की ओट लिए निहत्थे सैनिकों को ढूंढकर उनपर हमले किए। चीन के अचानक हुए हमले से हैरान हिंदुस्तानी जवानों ने उनका डटकर मुकाबला किया। गुत्थमगुत्था हुए कुछ जवान पहाड़ की ओट तक जा पहुंचे, जिससे वे नीचे गिर गए। उनके साथ चीन जवान भी नीचे गिए।

पढ़िए-भारत-चीन झड़प: दोनों देशों के बीच टकराव से घबराया ये देश, कर रहा शांति की अपील

सूत्रों ने बताया कि लभग 24 सैनिक अभी जीवन और मौत से जंग लड़ रहे हैं और लगभ 110 को उपचार की आवश्यकता है। मामले की खबर रखने वाले एक सैन्य अफसर ने बताया कि शहीदों की संख्या बढ़ सकती है। सूत्रों ने बताया कि ऊंचाई पर पॉइंट 14 पर मौजूद चीनी सैनिकों ने बड़े-बड़े पत्थरों को भारतीय पोजीशन की तरफ फेंका। कई हिंदुस्तानी जवानों ने चीनी सैनिकों का बहादुरी से सामना किया। हालांकि कई के पास अपनी सुरक्षा के लिए मौके नहीं थे।

--Advertisement--