दो गलतियों ने टीम इंडिया का जीता मैच ड्रॉ करवाया। डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में नंबर वन का ताज भी गंवाया। ऐसी गलतियां जिसको आप कह सकते हैं कि जिसकी वजह से टीम इंडिया (World cricket Test Championship) जीतते जीतते रह गई।
हालांकि पांचवें दिन पूरी तरीके से बारिश हो गई। पांचवें दिन एक भी गेंद नहीं डाली जा पाई। इस वजह से भी टीम इंडिया इस मैच को नहीं जीत पाई। लेकिन अब मैच के सिनारियो को देखते हुए कई सारे एक्सपर्ट्स इस पर बात कर रहे हैं कि कहीं ना कहीं वह दो गलतियां टीम इंडिया (World cricket Test Championship) पर भारी पड़ गई। इसमें पहली गलती है कप्तान रोहित शर्मा की। लोग कह रहे हैं कि रोहित शर्मा को बहुत जल्दी डिक्लेयर कर देना चाहिए था। उनको डिक्लेयर करने में इतना समय नहीं लेना चाहिए था।
दूसरी गलती कहां पर हुई?
शुभमन गिल ने 37 गेंदों का सामना कर लिया 29 रन बनाए। अगर शुभमन गिल बाकी बल्लेबाजों की तरह 29 मनाने के लिए थोड़ा कम गेंदें लेते जल्दी उस स्कोर तक पहुंच जाते जहां पर टीम इंडिया अपने आपको सेफ मान रही थी 350 360। अगर गिल भी तेजी से बल्लेबाजी करते और कुछ 15 16 गेंदों पर ही बना देते तो जो 37 गेंद खेलने के लिए एक घंटा उन्होंने एक्स्ट्रा लिया वहां पर टीम इंडिया को 10 से 12 और ओवर्स मिल सकते थे। यह सोशल मीडिया पर और कई जगह पर लोग कह रहे हैं कि शुभमन गिल ने भी थोड़ा सा स्लो खेला है। इस वजह से भी टीम इंडिया को उतने ओवर्स नहीं मिल पाए। (World cricket Test Championship)
--Advertisement--