Indian Economy :  SBI की रिपोर्ट ने दावा किया कि भारतीय अर्थव्यवस्था 2029 तक दुनिया में तीसरे नंबर पर होगी

img

Indian Economy : 2029 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभर सकता है। भारतीय स्टेट बैंक के आर्थिक अनुसंधान विभाग की एक शोध रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है। भारत ने रिपोर्ट में कहा है कि 2014 में भारत आर्थिक रूप में दसवें स्थान पर था,लेकिन 2029 तक भारत सात स्थानों से छलांग लगाकर तीसरे स्थान पर पहुंच सकता है।

एसबीआई की आर्थिक अनुसंधान विभाग के अनुसार रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत की जीडीपी विकास दर चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में 13.5% रही। अगर इसी गति से जारी रहती है तो इस वित्तीय वर्ष में भारत की अर्थव्यवस्था को सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था होगी।

भारतीय अर्थव्यवस्था की रिपोर्ट में कहा गया है कि चालू वित्तीय वर्ष के दौरान 6.7% से 7.7% तक की वृद्धि दर के अनुमानों है। अगर ऐसा है तो यह बढ़िया है। जहां पर पूरी दुनिया को मंदी का डर लग रहा है ऐसे में 6% से 6.5% प्रतिशत की विकास दर ‘न्यू नॉर्मल’ है।

हालांकि एसबीआई की इस रिपोर्ट में आईआईपी के बास्केट को अपडेट करने की पुरजोर वकालत की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक यह 2012 के उत्पादों के आधार पर बना है तो निराशाजनक रूप से पुराना है।

स्टेट बैंक की इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत की अर्थव्यवस्था में 2014 के बाद से काफी बड़े बदलाव आया हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि भारतीय अर्थव्यवस्था दिसंबर 2021 में ही ब्रिटेन को पीछे छोड़कर आगे निकल गई थी। जैसा कि रिपोर्ट्स में दावा किया गया है, कि भारत ब्रिटेन से अभी आगे नहीं निकला है। वैश्विक जीडीपी में भारत की कुल हिस्सेदारी फिलहाल 3.5% की है। 2014 में यह जीडीपी 2.6% थी। जबकि 2027 तक यह 4% तक बढ़ गई तो वैश्विक जीडीपी जर्मनी को पीछे छोड़ देगी।

भारत 2019 में ही ब्रिटेन से आगे निकला था

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़ानुसार, भारत ने पहली तिमाही में काफी बढ़त हासिल कर ली है लेकिन अभी भी दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में अमेरिका है। जबकि दूसरे नंबर पर चीन उसके बाद जापान और फिर जर्मनी का नंबर है। एक दशक पहले इस सूची में भारत का 11वा नंबर पर था और ब्रिटेन पांचवें पायदान पर। आज भारत ने यह कारनामा दूसरी बार किया है। इससे पहले 2019 में भी ब्रिटेन को छठे स्थान पर धकेल दिया था।

यह भी पढ़ें-CCSU Meerut : ‘मेंटल हेल्थ मिशन इंडिया’ ने विश्वविद्यालय के 14 शिक्षकों और छात्र छात्राओं को “एम एच एम इंडिया ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड” से किया सम्मानित

Nokia 2660 flip phone launched: डुअल स्क्रीन के साथ 4G कनेक्टिविटी, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

BJP के गढ़ में सेंध मारी करने की कोश्शि में जुटी आप, दे रही ऐसे लुभावने वादे

Shah Rukh Khan Scholarship: शाहरुख खान स्कॉलरशिप का आवेदन शुरू, इस स्कॉलरशिप की पूरी जानकारी देखें

Related News