Indian Railway Info : जानिए कब से है एक और तेजस ट्रेन के चलने की संभावना ?

img

पटना से नयी दिल्ली के बीच एक सितंबर से तेजस ट्रेन (Indian Railway Info) के चलने की संभावना है. इसे पटना-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के समय पर चलाये जाने की योजना है. इसको लेकर राजेंद्र नगर टर्मिनल पर दो रैक पहुंच चुके हैं. रैक पर राजेंद्र नगर तेजस राजधानी स्पेशल का बोर्ड लगा है.

Indian Railway Info

आधुनिक सुविधाओं से लैस यह ट्रेन (Indian Railway Info) यात्रियों के लिए काफी आरामदायक होगी. स्पीड में रहने पर भी यात्रियों को इसका एहसास नहीं होगा. इसकी खासियत होगी कि कोच के दरवाजे मेट्रो के तर्ज पर स्वचालित ढंग से खुलेंगे और बंद होंगे.
बगैर दरवाजा बंद हुए ट्रेन नहीं चलेगी. इससे चलती ट्रेन में यात्री चढ़ और उतर नहीं सकते हैं. यात्रियों को बोगी के अंदर ही आने वाले अगले स्टेशन की जानकारी डिस्प्ले बोर्ड पर मिलेगी.. ट्रेन में वाइ-फाइ की भी सुविधा है.

सभी बोगी पर सरसों के फूल व हल्के लाल रंग में अलग-अलग डिजाइन की आकृति बनी हुई है. तेजस (Indian Railway Info) की स्पीड 160 किमी प्रति घंटे से अधिक है. लेकिन, वर्तमान ट्रैक के कारण ट्रेन की गति 130 किमी प्रति घंटा ही होगी. रेलवे के सूत्र ने बताया कि ट्रेन के समय, किराया आदि को लेकर रेलवे बोर्ड से शीघ्र अधिसूचना निकलेगी.

जानकारी के मुताबिक तेजस एक्सप्रेस (Indian Railway Info) आधुनिक सुविधाओं वाली मध्यम तेज गति वाली ट्रेन है. इसकी अधिकतम गति 160 किमी है. इसका निर्माण रेल (Indian Railway Info) कोच फैक्टरी, कपूरथला में हुआ है. पहली तेजस मुंबई व गोवा के बीच मई, 2017 में चली थी. 20 डिब्बों वाली देश की इस पहली ट्रेन के सभी डिब्बों में स्वचालित दरवाजे हैं. साथ ही हर डिब्बे में चाय व कॉफी की वेंडिंग मशीन लगी है. प्रत्येक सीट पर एलसीडी स्क्रीन और वाइ-फाइ की सुविधा है.

Kajari Teej Katha: पति के दीर्घायु और संतान सुख के लिए, पढ़ें कजरी तीज व्रत कथा
Related News