img

नई दिल्ली। अपने देखा होगा कि ट्रेन जब भी किसी रेलवे फाटक के पास से गुजरने वाली होती है तो 10 मिनट पहले ही उस फाटक को बंद कर दिया जाता है लेकिन बिहार के सीवान में जिले में एक अजीबो-गरीब घटना देखने को मिलती है। यहां के सिवान-मशरक रेलखंड स्थित महाराजगंज रगड़गंज ढाला के पास की एक ऐसी घटना का वीडियो व्यरल हो रहा है जिसे देखकर आप हैरान रह जायेंगे। (Indian Railway)

दरअसल,इस रेलवे फाटक (Indian Railway) को बंद करने के लिए उस लाइन से गुजर रही ट्रेन को पहले रोकना पड़ता है और फिर ट्रेन पर से रेलवे का कोई कर्मचारी उतरता है और फाटक को बंद करता है। अब फाटक पार करने के लिए रेलकर्मी का उतरना और फिर वापस चढ़ने की पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।इस वीडियो के वायरल होने के बाद रागडगंज ढाला के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि तो ये सिलसिला पिछले कई वर्षों से चल रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कभी-कभी तो बिना फाटक गिराए ही ट्रेन क्रॉस हो जाती है। ऐसे में किसी अनहोनी की आशंका बढ़ जाती है। (Indian Railway)

यही वजह है कि सीवान-मशरक रेलखंड स्थित महाराजगंज रगड़गंज ढाले के पास पहुंचते ही ट्रेन रुक जाती है और फिर उस पर से एक कर्मचारी उतरता है, फाटक गिराता है और फिर वह रेल पायलट को इशारा कर ट्रेन में चढ़ जाता है। इसके बाद जब ट्रेन रागडगंज फाटक को क्रॉस कर लेती है, तो फिर वही कर्मचारी नीचे उतरता है और सब ठीक होने का इशारा करता है और वापस ट्रेन पर चढ़ जाता है। (Indian Railway)

क्या कहते हैं वाराणसी रेलवे के अधिकारी

इस पूरे मामले पर वाराणसी रेलवे विभाग के जनसंपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार का कहना है कि इसे सिंगल ट्रेन सिस्टम कहते हैं। यहाँ जो भी होता है, वह रेलवे के नियम के अंतर्गत ही होता है। उन्होंने बताया कि हमारे यहां नियम है कि ट्रेन को रोक कर समपार फाटक को बंद किया जाएगा। वहीं, गोरखपुर रेलवे सीनियर सेंक्शन इंजीनियर उपेंद्र सिंह के मुताबिक महाराजगनज-मशरक रेलवे खण्ड पर कोई भी क्रॉसिंग स्टेशन नहीं है, जिसकी वजह से दिक्कत होती है और ट्रेन को रोक कर ही फाटक गिराया जाता है। (Indian Railway)

Farmani’s brother Farman : ‘हर हर शंभू’ गाने को कॉपी कर गाने वाली फरमानी नाज विवादों में फंसी, क्या बनेंगी बिग बॉस 16 का हिस्सा

OnePlus 10T स्मार्टफोन लॉन्च: पहली सेल में 5000 हजार का डिस्काउंट मिलेगा,19 मिनट में होगा फुल चार्ज

--Advertisement--