Indian Railways: अब और आसान होगा ‘वैष्णो देवी’ का सफर, रेलवे करने जा रहा ये खास काम

img

जम्मू कश्मीर। वैष्‍णो देवी के भक्‍तों के ल‍िए भारतीय रेलवे ने एक और खुशखबरी दी है। अब माता वैष्‍णो देवी के दर्शन के ल‍िए जाने वालों का सफर जल्द ही और आसान होने वाला है। बता दें कि मोदी सरकार में ही भक्‍तों की सुव‍िधा के ल‍िए कटरा तक की ट्रेन सर्व‍िस शुरू की गई थी। साल 2019 में सबसे कम समय में नई द‍िल्‍ली से कटरा तक पहुंचने वाली वंदे भारत एक्‍सप्रेस का संचालन किया गया था।

दिल्ली से कटरा के लिए स्पेशल ट्रेन

इसी कड़ी में प‍िछले द‍िनों रेलवे की ओर से चेन्नई और दिल्ली से कटरा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्त रेलवे ने चेन्नई से चलने वाली ट्रेन ‘श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटरा-चेन्‍नई एक्‍सप्रेस’ और दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से चलने वाली हजरत निजामुद्दीन एर्नाकुलम सुपरफास्‍ट को फ‍िर से शुरू कर दिया है।

इस तारीख से चलेगी एक और ट्रेन

रेलवे के प्रवक्‍ता से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन नबंर 22655/22656 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस और 16031/16032 चेन्‍नई सेंट्रल- श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटरा-चेन्‍नई सेंट्रल की सुव‍िधा फिर से बहाल कर दी गई है। वहीं गाड़ी संख्‍या 22655 6 जुलाई से और गाड़ी संख्‍या 22656 8 जुलाई 2022 से शुरू हो रही है। उन्होंने बताया कि चेन्नई सेंट्रल-श्री माता वैष्णो देवी कटरा हफ्ते में दो बार अप और दो बार डाउन संचाल‍ित होगी। इससे पहले ट्रेन नबंर 16031 का संचालन भी 3 जुलाई 2022 से शुरू कर दिया गया है।

ये ट्रेन हफ्ते में तीन द‍िन चलेगी। डाउन द‍िशा में ट्रेन संख्‍या 16032 ने 5 जुलाई से अपनी सेवाएं दे रही है। वैष्णों देवी के दिए चलने वाली इन दोनों ट्रेनों की बहाली से केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्‍ट्र, गुजरात, राजस्‍थान, जम्‍मू, पंजाब, हर‍ियाणा, द‍िल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश, राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश आद‍ि राज्‍यों से आने वाले भक्त लाभान्वित होंगे। बता दें कि इससे पहले खबर आई थी क‍ि कटरा से भवन तक की यात्रा को आसान बनाने के ल‍िए रोपवे सुविधा शुरू करने की योजना बनाया जा रही है। ये रोपवे कटरा और अर्ध कुंवारी के बीच शुरू होगा। कटरा से अर्ध कुंवारी के बीच शुरू होने वाले रोपवे की लंबाई 1,281 मीटर की होगी।

Related News