Indian Railways : रेलवे ने लागू किया ये नियम, अब सस्ते में सफर कर सकेंगे यात्री

img

नई द‍िल्‍ली। भारतीय रेलवे ने यात्र‍ियों की सुव‍िधा के मद्देनजर एक बड़ा फैसला किया है। दरअसल देश में कोरोना का मामले अब काफी हद तक घट चुके हैं। ऐसे में डीजीसीए ने इंटरनेशनल फ्लाइट को भी 27 मार्च से शुरू करने का न‍िर्णय ल‍िया है। इसी कड़ी में अब रेलवे मंत्रालय ट्रेनों में अनारक्ष‍ित कोच लगाने जा रहा है।

TRAIN

रेलवे के इस फैसले से अब यात्री सस्‍ते में भी अपना सफर पूरा कर सकेंगे। गौरतलब है कि मार्च 2020 में देश में कोरोना काल की वजह से सुरक्षा को देखते हुए 23 मार्च 2020 से अनर‍िज्‍वर्ड कोच को ट्रेनों से हटा ल‍िया गया था। इन डिब्बों के लगने के बाद अब यात्री ब‍िना ट‍िकट बुक कराए ही यात्रा कर सकेंगे।

रेलवे के इस फैसले के बाद यात्री स्‍टेशन पर जाकर व‍िंडो से ही ट‍िकट खरीद कर अपने गंतव्‍य तक सकेंगे। माना जा रहा है यह सुव‍िधा शुरू होने के बाद पहले की तरह सीन‍ियर स‍िटीजन को ड‍िस्‍काउंट द‍िया जायेगा।

Related News