img

यशस्वी जायसवाल 7वें आसमान पर हैं। 21 वर्षीय युवा बल्लेबाज ने आईपीएल 2023 सीजन में सनसनी मचा दी है। यशस्वी पहले ही राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए इस टूर्नामेंट में शानदार शतक लगा चुके थे। अब जायसवाल ने महज 13 गेंदों में रिकॉर्ड फिफ्टी लगाकर एक बार फिर सनसनी मचा दी है. यशस्वी के इस तूफानी प्रदर्शन से उन्हें भारतीय टीम में शामिल करने की मांग की जा रही है और एक ट्वीट से अटकलें भी शुरू हो गई हैं.

राजस्थान रॉयल्स के युवा सलामी बल्लेबाज ने गुरुवार, 11 मई को KKR के विरूद्ध 47 गेंदों में 98 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस पारी की शुरुआत में यशस्वी ने पहले ओवर में ही 26 रन बटोरे। इसके बाद उन्होंने सिर्फ 13 गेंदों में आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा।

इस पारी के बाद यशस्वी जायसवाल को नेशनल टीम में वापस लाने की मांग उठ रही थी. भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी कहा कि अगर वे चयनकर्ता होते तो यशस्वी को टीम में चुनते। रैना के शब्दों से चयन भले ही न हो, मगर बीसीसीआई सचिव जय शाह के ट्वीट ने इसकी संभावना जरूर बढ़ा दी है.

यशस्वी की पारी के बाद जय शाह ने ट्वीट कर राजस्थान के सलामी बल्लेबाज की तारीफ की। अपने ट्वीट में जय शाह ने उम्मीद जताई है कि सफल भविष्य में भी यही लय बरकरार रहेगी.

कई युवा भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, मगर जय शाह के लिए उनके बारे में ट्वीट करना दुर्लभ नहीं है। ऐसे में शाह के ट्वीट पर फैन्स ने कयास लगाए कि अब भारतीय राष्ट्रीय टीम में यशस्वी की एंट्री पक्की हो गई है.

अब चयन होगा या नहीं यह चयन समिति पर निर्भर करेगा, मगर जय शाह का ट्वीट खुद की भविष्यवाणी करने के लिए काफी है। वैसे इन अटकलों के पीछे एक और संभावित वजह भी है. इसी साल जनवरी में जब पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी में शानदार तिहरा शतक जड़ा था तो शाह ने उनके लिए ट्वीट भी किया था. कुछ दिनों बाद शॉ को टी20 टीम में मौका मिला।

--Advertisement--