कोरोना में भारत की मदद को आगे आया सबसे ताकतवर देश, 2.9 मिलियन डॉलर की आर्थिक मदद देगा

img

दुनियाभर में कोरोना के कहर ने लोगों की जान लेने शुरू कर दी है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस से दुनिया के बड़े-बड़े देशों की स्थिति खराब होती जा रही है. वहीं अमेरिका ने भारत समेत कोरोना वायरस से लड़ रहे 64 देशों को 274 मिलियन अमेरिकी डॉलर की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।

आपको बता दें की इस आर्थिक मदद में अमेरिका भारत को 29 लाख (करीब 22 करोड़ रुपये) अमेरिकी डॉलर की मदद देगा। वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस (कविड- 19) से इस समय अमेरिका समेत 64 देश ऐसे हैं, जो हाई रिस्क पर हैं। इसके बाद कई देश कि आर्थिक स्थिति भी खतरे में हैं.

गौरतलब है की अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने भारत को 2.9 मिलियन यूएस डॉलर की मदद की घोषणा करते हुए बताया कि इस पैस से भारत सरकार लैब्रोरेटरी सिस्टम, ऐक्टिवेट केस को ढूंढना, निगरानी और टेक्निकल एकस्पर्ट्स की मदद संबंधी तैयारियों आदि को दुरुस्त करने का काम में उपयोग करेगी।

दुनियाभर में कोरोना के कारण 28,841 लोगों की मौत हो चुकी है और 623,296 इसकी चपेट में हैं। चीन में 81,394 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए और 3,295 की मौत हो गई। यहां से फैलने के बाद कोरोना ने सबसे ज्यादा तबाही इटली में मचाई जहां 9,134 लोगों की मौत हो गई। उधर, इन्फेक्शन के सबसे ज्यादा 106,258 मामले अमेरिका में पाए गए।
Related News