
वाशिंगटन। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन (Indo-China Controversy) द्वारा जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन अरुणाचल प्रदेश से सटे विवादित इलाकों में अपने गांव बसा रहा है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश से सटे विवादित इलाके में 100 घरों वाले गांव को बसा दिया है। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इसी को लेकर मोदी सरकार पर को आड़े हाथों लिया है।
AIMIM चीफ ने कहा कि हमारी मांग है कि लोकसभा के शीतकालीन सत्र में चीन को लेकर एक पूरी बहस होनी चाहिए और सभी राजनितिक दलों को भारत-चीन बॉर्डर पर ले जाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा चीन ने अरुणाचल प्रदेश के विवादित इलाके में गांव बना लिया है और मोदी सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। ओवैसी ने कहा हमारी मांग है कि लोकसभा के शीतकालीन सत्र में चीन को लेकर एक पूरी बहस होनी चाहिए और सभी पार्टियों को चीन (Indo-China Controversy) जहां पर बैठा हुआ है बॉर्डर पर, वहां ले जाया जाना चाहिए।
We demand a debate on the state of affairs on the border with China in the Winter Session of the Parliament. We also demand that an all-party delegation of MPs be taken to all the contentious border areas. It'll allow us to reassert our sovereignty: Asaduddin Owaisi, AIMIM MP pic.twitter.com/sWBrmlPhrL
— ANI (@ANI) November 8, 2021
चीन-भारत बॉर्डर (Indo-China Controversy) पर ले जाने पर क्यों प्रॉब्लम हो रही है
उन्होंने कहा जब ये सरकार कश्मीर में ऑल पार्टी डेलिगेशन को ले गई थी तो चीन-भारत बॉर्डर (Indo-China Controversy) पर ले जाने पर क्यों प्रॉब्लम हो रही है, हम जाकर वहां देखेंगे कि बॉर्डर पर क्या हालात हैं। उन्होंने कहा सभी पार्टियों के डेलिगेशन को भारत-चीन बॉर्डर पर ले जाया जाए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देकर संसद में बहस से मना करेगी तो रूल 2 के अनुसार सीक्रेट डिबेट बुलवाइए, जो लाइव नहीं जाएगा और मीडिया के लोग भी नहीं होंगे, चौथी बात यह है कि पीएम चीन पर खामोश हैं. मोदी और बीजेपी चीन पर खामोश क्यों हैं?
Ayushman Yojana: कैंसर जैसी घातक बीमारी से पीड़ित 27112 से अधिक लाभार्थी का हो चुका है मुफ्त इलाज
Carrom Board: पांच दिवसीय कैरम प्रतियोगिता का शुभारंभ, खिलाड़ियों को खेल भावना की दिलाई गयी शपथ
--Advertisement--