img

राजस्थान में जमा देने वाली सर्दी का दौरा जारी है। जिससे अब जनजीवन को प्रभावित करने लगी है। आज से राज्य में दो दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ का असर ज्यादा प्रभावी होने से अधिकांश शहरों में बारिश होने के साथ ही ओलावृष्टि के आसार हैं। ठंड के चलते लोग भी बाहर सफर करने से बच रहे हैं। आज जयपुर सहित कई जगहों पर हल्की बूंदा-बांदी हुई। बादलों के चलते धूप भी खिली है। मौसम वैज्ञानिकों ने आगामी दिनों में राज्य के कई जनपदों में पश्चिमी बारिश, ओला गिरने और शीत दिन का डबल अलर्ट जारी किया है।

2024 की शुरुआत से ही शुरू हुई गलन धीरे-धीरे बढ़ ही रही है। मौसम नहीं खुलने से तेज धूप नहीं खिल रही है। इससे गलन कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के असर से आज तीन घंटे का ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कोटा, बारां, भरतपुर मे बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा व इन शहरों और आसपास के इलाकों में ओला गिरने की भी प्रबल संभावना है।

विशेषज्ञ का कहना है कि कमजोर संरचनाएं, कच्चे घरों, दीवारों, हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं, बिजली की लाइनों, पेड़ो आदि को हानि पहुंच सकती है। बिजली कड़कड़ाते वक्त सुरक्षित स्थान पर शरण लें, पेड़ों के नीचे शरण ना ले। इलेक्ट्रॉनिक चीजों के प्लग निकाल दें। मौसम सामान्य होने का इंतजार करें। वहीं करौली, सवाईमाधोपुर, धौलपुर, बूंदी जिलों में येलो अलर्ट जारी करते हुए मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान जताया गया। 
 

--Advertisement--