लॉकडाउन के साइड इफेक्ट : 3 दिन तक 100 किमी पैदल चली मासूम लड़की, घर से 14 Km पहले तोड़ा दम

img

देहरादून॥ हिंदुस्तान में CORONA__VIRUS का कहर जारी है। देश में इस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए 3 मई तक के लिए पूरे देश को लॉकडाउन पर रखा गया है। इस बीच छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।

omg Lock

खबर के मुताबिक, तेलंगाना से अपने घर छत्तीसगढ़ राज्य के बीजापुर में लौट रही एक 12 साल की मंजिल पर पहुंचने से पहले ही मौत के मुंह में पहुंच गई। कड़ी धूप में पैदल चलने की वजह से उसके जिस्म में पानी की कमी हो गई जिससे डिहाइड्रेशन से उसकी मौत हो गई।

बताया गया कि 12 साल की एक मासूम बच्ची अपने परिवार का पेट भरने के लिए बीजापुर के आदेड गांव से काम की तलाश में तेलंगाना के पेरूर गांव गयी हुई थी। इसके बाद लॉकडाउन-2 में वो अपने ही गांव के 11 लोगों के साथ पैदल ही जंगली रास्ते से होते हुए तेलंगाना से बीजापुर के लिए रवाना हुई। गांव लौटने की लंबी पदयात्रा के दौरान एक मजदूर की 12 साल की लड़की की हालत जंगल में बिगड़ गई।

प्रवासी मजदूरों का दल 18 अप्रैल को बीजापुर के मोदकपाल तक किसी तरह पहुंच ही पाया था कि उल्टी-दस्त से बेहाल किशोरी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बच्ची की मौत की खबर मिलने के बाद प्रशासन की टीम गांव पहुंची। एहतियातन अन्य मजदूरों को क्वारंटाइन किया गया है।

पढ़िए-लॉकडाउन के साइड इफेक्ट : एक पति ने पैसे के लिए अपनी पत्नी का किया सौदा, 3 दिनों तक किया रेप

बच्ची की मौत के उसके सैंपल CORONA__VIRUS की टेस्टिंग के लिए शनिवार को भेजे गए जिसकी रिपोर्ट रविवार शाम को आई। रविवार को इसकी रिपोर्ट आई तो उसमें कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव थी। बाद में राज्य सरकार ने बच्ची को माता-पिता को 1 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की।

 

Related News