दिलचस्प : नासा ने शेयर की मंगल ग्रह की ये तस्वीर, दिखाया सूरज डूबने का अद्भुत नजारा

img

पृथ्वी पर उगते और डूबते हुए सूर्य की तस्वीरें तो हम हर दिन देखते हैं। सूरज के डूबने और उदय होने के समय आसमान का नजारा बेहद ही खूबसूरत होता है। सोशल मीडिया पर भी अलग-अलग स्थानों की उगते और डूबते हुए सूर्य की तस्वीरें देखने को मिल जाती हैं जो मन को मोह लेते है लेकिन क्या आपने कभी किसी ग्रह पर उदय होते और डूबते सूर्य की झलक या फिर तस्वीरें देखी है?

mars sun set

ऐसे में आपके मन में भी सवाल उठता होगा कि वहां यह नजारा कैसा दिखता होगा? अब नासा ने मंगल ग्रह की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें दिखाया गया है कि वहां पर सूर्यास्त कैसे होता है। नासा की ये तस्वीर अब दुनिया भरमें चर्चा का विषय बन गई है। बता दें कि नासा लंबे समय से मंगल पर जीवन की तलाश कर रहा है। नासा ने जो तस्वीर शेयर की है उसे देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल है कि सूर्यास्त की यह फोटो धरती की है या किसी ग्रह की।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NASA (@nasa)

मंगल ग्रह पर भी पहाड़ों जैसे दिख रहे चट्टानों के बीच डूबते हुए सूर्य की ये तस्वीर काफी आकर्षक नजर आ रही है।
अमेरिकी अतंरिक्ष एजेंसी नासा ने इस फोटो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। तस्वीर को साझा करते हुए नासा ने लिखा है कि ‘लाल ग्रह पर एक नीला सूर्यास्त’। नासा ने तस्वीर शेयर करते हुए जो पोस्ट लिखी है उसमें उन्होंने बताया है कि रोवर ने यह तस्वीर 9 नवंबर 2021 को ली थी।

Related News